लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के पहले आमिर खान के लिए डायरेक्टर ने किया पोस्ट, कहा- आप पुरुष नहीं है !

Published : May 29, 2022, 06:06 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 06:55 PM IST
लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के पहले आमिर खान के लिए डायरेक्टर ने किया पोस्ट, कहा- आप पुरुष नहीं है !

सार

अद्वैत चंदन ने कहा कि आमिर सर ने मुझे मछली पकड़ना सिखाया और फिर उन्होंने मुझे मछली पकड़ने का जाल दिया और अब उन्होंने मुझे मछली पकड़ने की नाव दी है! समय-समय पर वह मुझे कुछ मुफ्त मछलियां भी देते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क । आमिर खान ( Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) के ऐलान के बाद से ही सभी की निगाहें उन पर टिकी हैं। इस फिल्म जिसमें करीना कपूर खान भी प्रमुख भूमिका हैं, वहीं प्रशंसकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म के निर्देशक, अद्वैत चंदन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आमिर खान की तरीफ से भरा का एक लंबा नोट शेयर किया है। वहीं सेट से एक BTS pic शेयर की है। 

 

 

आमिर खान के लिए अद्वैत चंदन का लंबा नोट
अद्वैत चंदन ( Advait Chandan) ने इस लंबे नोट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, इसमें आमिर खान सेना की वर्दी में नज़र आ रहे हैं। एक्टर वर्दी, टोपी और चेहरे पर काले निशान लगाए हुए हैं। इस पिक में निर्देशक अद्वैत चंदन भी नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक आदमी आपको एक मछली देता है, जिसे आप पूरे दिन खाते हो, या फिर एकही आदमी आपको मछली पकड़ना सिखाता है और तुम उसके जरिए जीवन भर खा सकते हो। आमिर सर ने मुझे मछली पकड़ना सिखाया और फिर उन्होंने मुझे मछली पकड़ने का जाल दिया और अब उन्होंने मुझे मछली पकड़ने की नाव दी है! समय-समय पर वह मुझे कुछ मुफ्त मछलियां भी देते थे।

 

पुरुष नहीं हैं आमिर खान ! 
आज जब हमारा ट्रेलर लाइव होने वाला है, मैं आमिर के लिए कृतज्ञता से भर गया हूं,  जिन्होंने मुझे मेरे सबसे कम दिनों में इतना प्रोत्साहित किया है, मेरी चिताओं को  शांत किया है। आप सबसे अच्छे हैं, सर ... केटन के भगवान (Lord of Catan), ग्रैंड चेस मास्टर, रूबिक्स क्यूब मिस्टर, लाइफ गुरु, एक रियल डायरेक्टर, एक्टर, सर्वश्रेष्ठ सहायक निर्देशक, best continuity supervisor ... सबसे तेज एडीटर, the most generous producer  ! सर, आप महान, महान हो, स्वामी हो, अंतर्यामी हो... बाल्की मैं तो कहता हूं सर, के आप पुरुष ही नहीं... महापुरुष हो !!! महापुरुष…. 

बता दें कि, लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप ( Tom Hanks starrer Forrest Gump)  का रूपांतरण है। यह अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की गई फिल्म है, ये 11 अगस्त, 2022 को स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। 
 

PREV

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल