बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Bharti Singh, वीडियो शेयर कर बताया- मम्मी बनने में आ रहा बहुत मजा

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो नए साल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। अब भारती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग ड्रेस में अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। 

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो नए साल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। अब भारती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग ड्रेस में अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने लिखा-मां बनने वाली हूं, बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में। भारती के इस वीडियो पर नीति मोहन, अदा खान, तुषार शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। 

भारती (Bharti Singh) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सबसे पहले वो ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आती हैं। कुछ देर बाद उनकी ड्रेस बदल जाती है। बता दें कि भारती से पहले उनके एक करीबी ने प्रेग्नेंसी की खबर बताई थी। उनका कहना था कि भारती फिलहाल अपने सभी काम खत्म करके आराम कर रही हैं। बता दें कि भारती सिंह ने 2020 में डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर पति हर्ष लिम्बचिया (Harsh limbachiyaa) से वादा किया था कि वे अगले साल यानी 2021 में उनके पहले बच्चे की मां बनेंगी। बता दें कि हर्ष और भारती की शादी 3 दिसंबर, 2017 को हुई थी। दोनों ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। 

Latest Videos

2020 में ही भारती ने दी थी प्रेग्नेंट होने की हिंट : 
37 साल की भारती (Bharti Singh) ने एक डमी बेबी हाथ में लेकर कहा था- मैं नेशनल टीवी पर एक अनाउंसमेंट करने जा रही हूं। 2020 में यह बेबी फेक है, लेकिन 2021 में यह रियल हो जाएगा। उनके इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारती 2021 या 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। भारती सिंह ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वे 2020 में मां बनना चाहती थीं। लेकिन कोरोना महामारी ने उनके इरादे पर पानी फेर दिया। भारती के मुताबिक, मैंने और हर्ष ने 2020 में फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचा था। सोचा तो था कि 2020 में 20-20 खेल लूं, लेकिन कोरोनावायरस के बाद हमने प्लान बदल दिया। मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। 

इन सीरियल्स में नजर आ चुकीं भारती : 
भारती सिंह (Bharti Singh) द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2008) के अलावा वे कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार(2010), कॉमेडी सर्कस के तानसेन(2011) और कॉमेडी सर्कस के अजूबे(2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे द कपिल शर्मा शो में  नजर आ रही है। भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म एक नूर(2011), यमले जट यमले (2012 और जट एंड जूलिएट-2 (2013) में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम की सनम रे (2016) में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-

भारती सिंह ने इन 2 बीमारियों से तंग आकर 15 किलो घटाया वजन, लेकिन इस एक वजह से खुश नहीं हैं पति

सबको हंसाने वाली भारती सिंह का छलका दर्द, बोली- शोज के दौरान लोग कमर पर हाथ रगड़ते थे

मौसी बनना चाहती है काजल अग्रवाल की बहन, इस वजह से चाहती हैं कि जल्द मां बने बड़ी बहन


Roundup 2021 : Flight से The Bigg Bull तक, 2021 में ओटीटी पर खूब पसंद की गईं ये 10 फिल्में

Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha