Mera Watan का ट्रेलर हुआ आउट, भोजपुर एक्टर Pawan Singh ने सात समंदर पार हीरोइन को सिखाया देशप्रेम

Published : Nov 07, 2021, 11:14 AM ISTUpdated : Nov 07, 2021, 01:13 PM IST
Mera Watan का ट्रेलर हुआ आउट, भोजपुर एक्टर Pawan Singh ने सात समंदर पार हीरोइन को सिखाया देशप्रेम

सार

भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस सपना गिल (sapna gill) की फिल्म 'मेरा वतन' (Mera watan) का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म रोमांस, इमोशंस और देश प्रेम को लेकर बनाई गई है। फिल्म के गाने भी अच्छे है।

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। उनकी फिल्म 'मेरा वतन' (Bhojpuri Film Mera Watan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोमांस, इमोशन और बिहारीपन का पूरा मसाला फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहा है। पवन सिंह के साथ इस फिल्म में सपना गिल हैं। दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है। फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक बार फिर से भोजपुरी प्रेमी पवन सिंह के काम की तारीफ कर रहे हैं। 

बिहारी लड़के को लंदन में रहने वाली लड़की से होता है प्रेम

यूं तो ट्रेलर देखकर ऐसा नहीं लगता है कि कहानी में कुछ नयापन है। फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाली लड़की और बिहारी लड़के के इर्दगिर्द घूमता नजर आता है। सपना गिल जो लंदन में रहती हैं उनकी शादी बिहारी लड़के पवन सिंह से हो जाता है। लंदन की लड़की को इंडियन लड़के नहीं पसंद इसलिए वो पवन सिंह को पति मानने से इंकार कर देती हैं। हीरो कैसे अपनी हीरोइन का दिल जीतता है और उसे देश प्रेम करना सिखाता है उसपर बनी ये कहानी है। बॉलीवुड में पहले भी इस तरह की कई फिल्में बन चुकी हैं।

फिल्म का गाना हो रहा वायरल

'मेरा वतन' फिल्म का गाना खूब तारीफ बंटोर रहा है। पवन सिंह और सपना गिल का रोमांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इश्तियाख शेख ने फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं म्यूजिक मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने दिया है। फिल्म में पवन सिंह, सपना गिल के अलावा अरीना, ग्रेस,अंजय रघुराज, अनुराधा सिंह, अनोया बोरा, उल्हास कुडवा, डेविड, दीपक सिन्हा, पदम सिंह, संजय महानंद, श्रद्धा नवल और उदैर खान अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। 

इन किरदारों की फिल्म में अहम भूमिका

बता दें कि छठ पर्व के मौके पर हाल ही में पवन सिंह और सोनू निगम (Sonu nigam) का गाना रिलीज हुआ है। ‘चली भउजी हाली हाली’ बोले वाले इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर इस गाने को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।

और पढ़ें:

Chhath Puja: Sonu Nigam पवन सिंह के साथ छठ की छटा में डूबे, गाया ऐसा गाना हो गए Viral

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

Nandita Das Birthday Special: नंदिता दास जब इस फिल्म के लिए बनी थी लेस्बियन, मच गया था बवाल

Alia Bhatt हॉलीवुड एक्ट्रेस Jennifer Lawrence जैसा निभाना चाहती हैं किरदार, ऐसे पूरा करेंगी सपना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2025 में इन 2 हसीनाओं ने किया धमाकेदार डेब्यू, एक की उम्र 20-दूसरी है 23 साल की
2026 में अजय देवगन छोड़ेंगे ये आदतें, नुसरत भरूचा समेत 3 स्टार ने भी लिया प्रण!