सार

छठ पूजा (Chhath Puja) से पहले सोनू निगम (Sonu Nigam) और पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'चली भउजी हाली हाली' (Chali Bhauji hali hali) रिलीज हुआ है। जिसका शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

मुंबई. दिवाली (Diwali) के बाद छठ महापर्व (Chhath Puja) की धूम शुरू हो जाएगी। छठ पूजा में गाए जाने वाले गीत फिजां में गूंजने लगे हैं। छठ पूजा से पहले कई छठ गीत रिलीज किए गए हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है। गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। ‘चली भउजी हाली हाली’ बोले वाले इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

सोनू निगम और पवन कुमार के सुर में  गये  गए इस गाने के बोल 'चली भउजी हाली-हाली...सूरज दिखईए लाली' गाने के बोल कानों में मिश्री घोलते है। छठ पूजा पर बने इस गाने को बिलिव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सिंगर खुशबू जैन ने भी अपनी मधुर आवाज दी है।

हर्षिका पूनाचा बनी है सोनू निगम की पत्नी

इस गाने में सोनू निगम और पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी हैं, जो कि पवन के साथ पहले भी फिल्म में काम कर चुकी हैं। गाने में हर्षिका पूनाचा सोनू निगम की पत्नी और पवन सिंह के भाभी का रोल अदा कर रही हैं। सोनू निगम अपनी पत्नी के साथ विदेश से गांव छठ मनाने आते हैं। पत्नी को छठ के बारे में कुछ पता नहीं है। इसे लेकर सोनू निगम और पवन सिंह गाने के जरिए इस पर्व की महत्ता को समझाते हैं।

YouTube video player

रिलीज होते ही छठ गीत हुआ हिट

ये गाना यूट्यूब पर आते ही हिट हो गया है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है। छोटे बाबा ने इस गाने को म्यूजिक से सजाया है।  डायरेक्शन रवि पंडित का है जबकि  कोरियोग्राफर ऋतिक सिंह ने की है।  पवन सिंह और सोनू निगम के फैंस के लिए ये गाना दिवाली के तोहफे से कम नहीं है। क्योंकि लंबे वक्त से उनके फैन्स इस गाने का इंतजार कर रहे थे।

Chhath geet: रितेश पांडे के इस छठ स्पेशल गाने को सुन दोगुना हो जाएगा त्योहार का क्रेज, बार बार देख रहे लोग

Chhath Geet 2021: खेसारी लाल का नये गाने ने मचाया धमाल, पत्नी संग छठ घाट जमकर लगाए ठुमके

Chhath Puja: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया ये भोजपुरी गाना, Shilpi Raj और नीलम गिरी की हो रही तारीफ