
मुंबई. 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस का जश्न मना रहीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों को एक-दूसरे से अलग होने के बाद अपनी गलती का अहसास हो गया है कि वे एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकते और यही वजह है कि उन्होंने फिर से साथ आने का निर्णय लिया है।
सूत्र बोले- भूल हो गई
ई-टाइम्स की रिपोर्ट में सिद्धार्थ और कियारा से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "यह सब तब हुआ, जब कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को फोन कर 'भूल भुलैया 2' की स्क्रीनिंग में आने के लिए इनवाइट किया।" रिपोर्ट में लिखा है कि फोन पर बात करते हुए सिद्धार्थ और कियारा इमोशनल हो गए थे और तभी उन्होंने वापस साथ आने का फैसला कर लिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "वे एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। उन्हे अहसास हो गया है कि यह उनकी भूल थी और उन्होंने एक्साइटमेंट में आकर अपने रिश्ते को ख़त्म कर दिया था।"
वायरल वीडियो में गले मिलते दिखे थे
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' की स्क्रीनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें स्नैक्स लॉबी में सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को गले लगाते नज़र आए थे। कहा यह भी जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को Kiss भी किया था। लेकिन उस वक्त तक यह माना जा रहा था कि दोनों ने अच्छे दोस्त होने का परिचय देते हुए एक-दूसरे को गले लगाया था या फिर वे कैमरे के सामने यह दिखाना चाहते थे कि उनके बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ता है।
'जुग जुग जियो' के सेट पर भी पहुंचे थे सिद्धार्थ
ब्रेकअप की ख़बरों के बीच हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा को राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जुग जुग जियो' के सेट पर भी देखा गया था, जिसकी हीरोइन कियारा आडवाणी हैं। सेट से एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सिद्धार्थ को ग्रे जींस के साथ मल्टी कलर चेकर्ड शर्ट पहने देखा गया था। पैपराजी से घिरे सिद्धार्थ इस दौरान कियारा आडवाणी की वैन में जाते भी नज़र आए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने करीब एक घंटे का वक्त साथ बिताया था।
2019 से कर रहे डेट
सिद्धार्थ और कियारा ने डायरेक्टर विष्णुवर्धन की फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया है। 2021 में रिलीज हुई यह फिल्म कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए भारत माता के सच्चे सपूत परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टेन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। बताया जाता है कि इस फिल्म के भी दो साल पहले 2019 से सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, 'शेरशाह' की रिलीज के कुछ समय बाद ऐसी खबर आई थी कि उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है।
सिद्धार्थ-कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा की अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' है, जो 24 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी एक अन्य फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' भी पर्दे पर आनी है। इन दोनों ही फिल्मों में उनके हीरो वरुण धवन होंगे। वहीं, सिद्धार्थ इन दिनों रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो OTT पर रिलीज होगी। इसके अलावा उन्हें 'मिशन मजनू', 'योद्धा' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगे।
और पढ़ें...
'वह 11 महीने से गैर मर्द के साथ रह रही', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर का पत्नी पर गंभीर आरोप
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।