
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के सुपरहिट होते ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को न केवल सराहना मिल रही है, बल्कि उन्हें महंगे-महंगे तोहफे भी मिलने शुरू हो गए हैं। फिल्म की सफलता से खुश होकर प्रोड्यूसर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने उन्हें मैकलारेन जीटी (McLaren Gt) कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत तकरीबन 4.7 करोड़ रुपए बताई जा रही है और कार्तिक की मानें तो यह भारत की पहली मैकलारेन जीटी कार है।
कार्तिक ने लिखा- अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए मजेदार पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है, "चाइनीज खाने के लिए नई टेबल मिल गई। मेहनत का फल मीठा होता है सुना था, इतना बड़ा होगा नहीं पता था। भारत की पहली मैकलारेन जीटी। अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर। आभार।" कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे ऑरेंज कलर की मैकलारेन कार के साथ पोज दे रहे हैं। एक फोटो में उनके साथ भूषण कुमार भी दिखाई दे रहे हैं।
फ्रेंड्स और फैन्स की ओर से लगा बधाइयों का तांता
कार्तिक की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर उनके फ्रेंड्स और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah khan) ने लिखा है, मुबारक हो।" कार्तिक के दोस्त आशीष चंचलानी ने लिखा है, "ये लेके अभी उषा नगर आओ। सैंडविच खाते हैं।" गुलशन देवैया ने लिखा है, "ओह नाइस। वैसे माइलेज क्या देती है भाई?"आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने उन्हें 'ब्रो' बताया है तो वहीं कॉमेडियन भुवन बाम ने पूछा है, "माइलेज कितना देती है भाई?" कार्तिक के फैन उन्हें बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं कि वे यह डिजर्व करते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ के पार 'भूल भुलैया 2'
बात 'भूल भुलैया 2' की करें तो अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14.11 करोड़, पहले वीकेंड, 55.96 करोड़, पहले सप्ताह 92.63 करोड़ और अब तक कुल 183.81 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
पहले बॉक्स ऑफिस पर की 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई, अब 'RRR' ने OTT पर बनाया नया रिकॉर्ड
Shamshera : ये हैं बॉलीवुड की पहली 5 डकैती फ़िल्में, किसी ने ट्रेंड सेट किया तो कोई ऑस्कर में गई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।