
मुंबई. ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का मोशन पोस्टर आउट हो गया है। दिल्ली में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ मोशन पोस्टर ग्रैंड इवेंट के साथ रिलीज किया गया। अयान मुखर्जी की बहुप्रतिक्षित फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गयी है। फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
आलिया भट्ट समेत इस मूवी के स्टार कास्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर को रिलीज किया। मोशन पोस्टर में रणबीर कपूर सुपरपावर से लबरेज नजर आते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स की मौत होती है और फिर चारों तरह आग लग जाती है जिसमें से रणबीर कपूर निकलते हैं। आग इनके हाथों में समा जाता है और फिर वो त्रिशूल लिए नजर आते हैं।
ग्रैंड इवेंट में मोशन पोस्टर किया गया रिलीज अयान मुखर्जी ने फिल्म के मोशन पोस्टर की लॉन्चिंग के लिए ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया। नई दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम में इसे लॉन्च किया गया। इसके साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इवेंट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) शामिल हुए। इस दौरान रणबीर कपूर अपने पिता दिवंगत ऋषि कूपर को याद कर भावुक नजर आए। साथ ही उन्होंने अपने पिता की याद में उनका मशहूर गाना ओम शांति ओम भी गुनगुनाया।
5 भाषाओं में रिलीज होगी मूवी
अयान मुखर्जी की यह फिल्म 3 डी में पांच भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में मूवी रिलीज होगी। स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आने वाले हैं। फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।
और पढ़ें:
अतरंगी ड्रेस में नजर आएं RANVEER SINGH और DEEPIKA PADUKONE, एयरपोर्ट पर सबके सामने कर बैठे ये काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।