हूबहू आलिया भट्ट जैसा दिखता है ये शख्स, फोटो देख रणबीर कपूर को लेकर लोगों ने जताई चिंता

Published : Nov 25, 2019, 06:35 PM IST
हूबहू आलिया भट्ट जैसा दिखता है ये शख्स, फोटो देख रणबीर कपूर को लेकर लोगों ने जताई चिंता

सार

एक फोटो सामने आई है, जिसमें एक शख्स हूबहू आलिया भट्ट जैसा नजर आ रहा है। ये शख्स और कोई बल्कि फेमस यूट्यूब स्टार भुवन बाम है। कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार भुवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

मुंबई. आपने बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखने वाले लोगों की फोटोज तो खूब देखी होगी। अब एक ओर फोटो सामने आई है, जिसमें एक शख्स हूबहू आलिया भट्ट जैसा नजर आ रहा है। ये शख्स और कोई बल्कि फेमस यूट्यूब स्टार भुवन बाम है। कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार भुवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह खुद कई मीम्स शेयर करते रहते हैं लेकिन इस बार उनके ही मीम्स बन रहे हैं और लोग उनको आलिया का मेल वर्जन बता रहे हैं। 


बाम की फोटो वायरल
दरअसल, कुछ महीनों पहले भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ''जब मैं ब्लश करता हूं तो मैं आलिया भट्ट जैसा दिखता है''। इस फोटो को भुवन के फैन्स अब वायरल कर रहे हैं। बता दें, इस फोटो में भुवन आंखें बंद करके हंस रहे हैं और उनकी चीकबोन्स आलिया जैसी ही लग रही हैं। 

 

आलिया को किया कॉफी के लिए इनवाइट
लगातार वायरल हो रही अपनी फोटो को भुवन ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया और आलिया से कॉफी डेट पर चलने के लिए पूछ लिया। उन्होंने कैप्शन लिखा- 'आलिया प्लीज हम कॉफी डेट पर चल सकते हैं क्यों मैं अब अपने क्रश की तरह दिखने लगा हूं'। इसे देखकर लोग आलिया के ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को लेकर चिंता जताने लगे हैं। 


रणबीर के लिए कहा
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'रणबीर कपूर तुम्हारी लोकेशन के बारे में पूछ रहे थे'। वहीं, अन्य ने लिखा- 'दाढ़ी हटा तो डिट्टो आलिया लगोगे'। एक बोला- 'भाई कभी क्लीन शेव में मत घूमना ,क्या पता रणबीर आपको  आलिया समझकर और भावनाओ में आकर कुछ कर बैठे'। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़