
मुंबई। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी काम कर रहे हैं। फिल्म का एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जो 90's के सुपरस्टार गोविंदा के गाने 'अंखियों से गोली मारे' के रीमिक्स वर्जन है। उस दौर में गोविंदा और रवीना टंडन का यह गाना काफी हिट हुआ था और आज भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं। हालांकि रीमिक्स वर्जन को देखने के बाद गोविंदा का कहना कुछ और ही है।
गोविंदा के एक करीबी ने एक पॉपुलर अखबार से बातचीत में बताया कि गोविंदा को यह रीमिक्स वर्जन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। गोविंदा के मुताबिक, गाने को देख ऐसा लग रहा है, जैसे फिल्म के एक्टर गाने की स्पीड से अनजान थे। उन्हें पता ही नहीं था कि गाने की रिदम क्या है?
पहले भी हो चुकी 'पति पत्नी और वो' की आलोचना :
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब 'पति पत्नी और वो' की आलोचना हुई है। इससे पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसमें कार्तिक आर्यन द्वारा बोले गए एक डायलॉग को लेकर काफी विवाद हुआ था। डायलॉग में कार्तिक मैरिटल रेप पर कमेंट करते दिखे थे। बता दें कि बवाल के बाद फिल्ममेकर्स ने मैरिटल रेप वाला डायलॉग हटवा दिया है।
ऐसी है 'पति पत्नी और वो' की कहानी :
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में चिंटू त्यागी नाम के एक ऐसे युवक की कहानी है, जो पिता के कहने पर कम उम्र में शादी कर लेता है। फिर पत्नी के होते हुए उसका एक लड़की से अफेयर हो जाता है। फिल्म में पति चिंटू त्यागी की भूमिका में कार्तिक आर्यन, पत्नी के किरदार में भूमि पेडनेकर और 'वो' के किरदार में अनन्या पांडे नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।