
मुंबई। कंगना रनोट जल्द ही जयललिता की फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आया है। शनिवार को कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर और डेढ़ मिनट का टीजर शेयर किया है। टीजर देखते ही सोशल मीडिया पर लोग कंगना के मेकअप का मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने लिखा- "मेकअप कुछ जमा नहीं। ओरिजिनल नहीं लग रहा है। मैं कंगना का बहुत बड़ा फैन हूं। पता नहीं क्यों, पर लग रहा है कि कहीं मजाक न बन जाए।"
एक ने कंगना को बताया बिग बॉस की रश्मि देसाई :
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- " ये तो बिग बॉस की रश्मि देसाई लग रही है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "क्या प्रोडक्शन हाउस प्रोस्थेटिक मेकअप टीम को रखना भूल गया था?" एक और यूजर ने कहा- ''मेकअप और लुक डरावना है। बेहद निराशाजनक, रियल लुक से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा।" एक शख्स बोला- और तुम मेकअप के लिए तापसी (पन्नू) और भूमि (पेडनेकर) का मजाक उड़ाती हो? ये क्या है...टेडी बेयर?" बता दें कि एआईएडीएमके की नेता और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक पर बन रही इस फिल्म में कंगना लीड रोल प्ले कर रही हैं।
जून, 2020 में रिलीज होगी फिल्म :
जयललिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'थलाइवी' अगले साल 26 जून को रिलीज होगी। बता दें कि एएल विजय के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'थलाइवी' की कहानी 'बाहुबली' के लेखक और एसएस राजामौली के पिता के विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। फिल्म को ब्रिन्दा प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।