
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी 9 साल की पोती आराध्या (Aaradhya) के साथ स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- कल सुबह..और जश्न की शुरुआत। लेकिन किसलिए? यह सिर्फ एक अलग दिन है, एक अलग साल है...कौन सी इतनी बड़ी बात है। बेहतर है परिवार के साथ म्यूजिक बनाना। फोटो में अमिताभ और आराध्या साथ नजर आ रहे हैं। जबकि ऐश्वर्या (Aishwarya) भी बेटी आराध्या से बात करती दिख रही हैं। वहीं पापा अभिषेक भी आराध्या और ऐश्वर्या के बीच खड़े नजर आर रहे हैं।
इसके साथ ही अमिताभ ने पोती आराध्या के साथ एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा- जब पोती और दादा स्टूडियो में माइक के सामने आए और म्यूजिक बनाया। फोटो में दादा और पोती कैमरे के सामने देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
बता दें कि बिग बी ने हाल ही में एक फैन से कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर माफी मांगी थी। दरअसल, फैन ने उनसे कोरोना ट्यून बंद कराने की अपील की थी। जवाब में बिग बी ने कहा था- मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं। आपको अगर कोई दिक्कत हो रही है तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। लेकिन ये सब मेरे हाथों में नहीं है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही आलिया और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलावा वो डायरेक्टर नाग आश्विन की अपकमिंग फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म पर काम शुरू करने से पहले अमिताभ अपने पॉपुलर क्विज बेस्ड टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' की शूटिंग पूरी कर लेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।