Big Bull एक्ट्रेस Nikita Dutta के साथ मुंबई की सड़क पर हुई ऐसी हरकत, अभी तक सदमे में हैं अदाकारा

सार

बिग बुल स्टार निकिता दत्ता ने आगे बताया कि इस घटना ने उन्हें सदमे की स्थिति में छोड़ दिया। कुछ पल के लिए वो समझ नहीं पाई कि क्या हुआ। जबतक वापस लौटीं वो भाग चुके थे। सड़क पर चलने वाले लोगों का समर्थन मिला। 

मुंबई. 'बिग बुल' और 'कबीर सिंह' फिल्म में अपनी अदायगी से एक अलग पहचान बनाने वाली निकिता दत्ता (Nikita Dutta) मुंबई की सड़क पर एक बड़े हादसे की शिकार हो गईं। उन्होंने अपने साथ पेश हुए दर्दनाक घटना की कहानी सोशल अकाउंट पर साझा की। अदाकारा के साथ हुई घटना बाकि लोगों को सावधान करती हैं कि अगर वो सड़क पर हैं तो अपने सामान को लेकर लापरवाही नहीं बरते। 

निकिता के साथ हुई मोबाइल स्नेचिंग 
निकिता ने अपने साथ हुए  बुरे वाकये के बारे में बताया, 'कल मेरे साथ एक हादसा हुआ जो आघात करने वाला था। मेरे पूरे 24 घंटे बहुत खराब रहे। मैं शाम करीब 7.45 बजे बांद्रा के 14 रोड पर टहल रही थी। अचानक दो लोग मेरे पीछे बाइक से आए, सिर पर मारा, जिससे मैं थोड़ी देर के लिए सुन्न पड़ गई और पीछे बैठे शख्स ने मेरा फोन हाथ से छीन लिया। इस पूरी घटना के समय वे चलती गाड़ी में थे,  तो इससे पहले कि मैं कुछ कर पाती वे भाग गए।'

Latest Videos

भागने में कामयाब हुए बदमाश 
बिग बुल स्टार ने आगे बताया कि इस घटना ने उन्हें सदमे की स्थिति में छोड़ दिया। कुछ पल के लिए वो समझ नहीं पाई कि क्या हुआ। जबतक वापस लौटीं वो भाग चुके थे। सड़क पर चलने वाले लोगों का समर्थन मिला। स्नैचर्स का उन्होंने पीछा किया, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए। इस घटना में मैंने जो भी असहायता और क्रोध महसूस किया, उसकी वजह से मुझे काफी डर लगा।'  इस घटना में पुलिस कंप्लेन हो चुका है। 

सेलेब्स ने उन्हें ख्याल रखने को कहा 
इसके साथ ही उन्होंने सभी को सावधान करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह मदद करेगा। निकिता के साथ हुए हादसे के बाद इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सेलेब्स ने भी चिंता जाहिर की और उनके ठीक होने की उम्मीद जताई। बिग बुल में उनके साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें अपना ख्याल रखने को  कहा।  बता दें कि बिग बुल में अभ‍िषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन वाइफ का किरदार निभाया था। इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह फिल्म में जिया शर्मा के कैमियो रोल में नजर आईं थी। 

और पढ़ें:

इस दिन रिलीज होगा SS RAJAMOULI की फिल्म RRR का धांसू ट्रेलर, मेकर्स कर रहे है धमाका करने तैयारी

इंटरनेशनल सिंगर Rihanna इस देश की बनी नेशनल हीरो, इनके हॉट अदाओं के हैं करोड़ों दीवाने

महाराजाओं के रॉयल रूम में ठहरेंगे Katrina-Vicky, रातभर का किराया 14 लाख, तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”