अक्षय कुमार का बड़ा बयान, हमने किताबों में बस मुगलों को ही पढ़ा, सम्राट पृथ्वीराज पर कोई जानकारी नहीं

 अपनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज से पहले, अक्षय  कुमार ने कहा, 'यह दुख की बात है कि हम अपने राजाओं के बारे में नहीं जानते'।"इतिहास की किताबों में बस मुगलों के चैप्टर ही पढ़ने को मिलते हैं।  

Rupesh Sahu | Published : Jun 1, 2022 2:02 PM IST / Updated: Jun 01 2022, 10:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने बुधवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय को हिंदू राजाओं के योगदान का संज्ञान लेने और उनकी कहानियों को मुगल बादशाहों के साथ 'बेलेंस' करने की जरूरत है, जिन्हें स्कूली किताबों में ज्यादा स्पेस दिया गया है ।

पृथ्वीराज के बारे में नहीं कोई खास जानकारी

 सम्राट पृथ्वीराज,  योद्धा राजपूत राजा पर बेस्ड एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसकी रिलीज से पहले,  अक्षय  कुमार ने कहा, 'यह दुख की बात है कि हम अपने राजाओं के बारे में नहीं जानते'।
कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, "इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज के बारे में केवल तीन-चार लाइने थीं जो मैंने पढ़ीं। इस फिल्म के लिए धन्यवाद, मुझे उनके बारे में इतना कुछ पता चला। मुझे नहीं लगता कि कोई और भी उनके बारे में जानता था।"

अक्षय कुमार ने दिया बेटे का उदाहरण

अक्षय कुमार ने कहा कि "जब मैं अपने बेटे से उसके (पृथ्वीराज) के बारे में बात कर रहा था, तो उसने कहा 'मैं ब्रिटिश साम्राज्य, मुगल साम्राज्य के बारे में जानता हूं, लेकिन ये पृथ्वीराज कौन है ?' इसलिए यह दुखद है कि हम अपने राजाओं के बारे में नहीं जानते। झांसी की रानी राणा प्रताप के बारे में कुछ ही लाइने  थीं। लेकिन मुगलों पर बहुत सारे चैप्टर मिल जाते हैं।

कुमार ने अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि  जिसे पहले "पृथ्वीराज" टाइटल दिया गया था और पिछले हफ्ते श्री राजपूत करणी सेना के विरोध के बाद, "एक प्रोफेशनल तरीके से सेट की गई एजुकेशन देने वाली फिल्म" को फिर से नया टाइटल दिया गया है। कुमार ने कहा, "मैं शिक्षा मंत्रालय से अपील करूंगा कि वह संतुलन बनाए रखने और हमारी संस्कृति, हिंदू राजाओं को भी हमारी पाठ्यपुस्तकों में लाने की कोशिश करें।"

बचपन से पसंद है कहानियां सुनना
अक्षय कुमार ने कहा, वह पढ़ाई से ज्यादा कहानियों को सुनना पसंद करते थे। "मेरे माता-पिता मुझे बहुत सारी कहानियाँ सुनाते थे। बड़े होकर, मैंने फ़िल्में देखीं और 'टार्ज़न' पर कॉमिक्स पढ़ीं। इसलिए मेरा हीरो 'टार्ज़न' था। मुझे 'अमर चित्र कथा', 'मैंड्रेक द मैजिशियन' जैसी कॉमिक्स पसंद थीं। ', 'बहादुर', 'प्रेत', जैसे कैरेटक्टर मेरे आदर्श थे।  

'सम्राट पृथ्वीराज' में संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं और यह मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का स्क्रीन डेब्यू है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

ये भी देखें : 

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
2 घंटे का शो, बेतहाशा भीड़, 'अलविदा' सॉन्ग और फिर... KK का वो आखिरी Video
HBD आर माधवन : रियल हीरो की रंग लाई मेहनत, बेटे ने भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाकर पिता को दिया

Read more Articles on
Share this article
click me!