Bigg Boss 15 Updates: इन 3 कंटेस्टेंट्स ने जीत लिया टिकट टू फिनाले टास्क, क्या आप जानते हैं नाम

Published : Jan 06, 2022, 12:08 PM ISTUpdated : Jan 06, 2022, 12:10 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: इन 3 कंटेस्टेंट्स ने जीत लिया टिकट टू फिनाले टास्क, क्या आप जानते हैं नाम

सार

बिग बॉस (Bigg Boss 15) धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल शो में टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) टास्क चल रहा है, जहां मेकर्स ने फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट को एक और मौका दिया है। इस टास्क में शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के बीच मुकाबला है। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 15) धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल शो में टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) टास्क चल रहा है, जहां मेकर्स ने फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट को एक और मौका दिया है। इस टास्क में शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के बीच मुकाबला है। पिछले दिनों देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच वाद-विवाद टास्क हुआ जिसमें तेजस्वी प्रकाश जीत गईं। 

आने वाले एपिसोड में भी यही टास्क चलता रहेगा, जिसके आखिर में 3 कंटेस्टेंट्स के हाथ टिकट टू फिनाले लगने वाला है। बिग बॉस की खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' की रिपोर्ट के मुताबिक इस टास्क में आखिरकार तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल कर ली है। वो इस टास्क का 1 राउंड जीतकर फिनाले वीक में एंट्री कर चुकी हैं। तेजस्वी के अलावा शमिता शेट्टी भी इस टास्क को जीत चुकी हैं। इन दोनों के साथ ही अभिजीत बिचुकले भी टास्क के फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं। 

रश्मि देसाई पहले ही पहुंच चुकीं फिनाले में : 
इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक टास्क को जीतने की खातिर 15 घंटे तक पोल के सहारे खड़ी रहीं। इस दौरान घरवालों ने उन्हें पोल से हटाने के लिए काफी टॉर्चर किया लेकिन दोनों जोंक की तरह पोल से चिपकी हुई थीं। हालांकि, देवोलीना और रश्मि की इस लड़ाई में फाइनल रश्मि देसाई टास्क जीतने में कामयाब रहीं। इसी जीत के साथ रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने एक बार फिर ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

जब देवोलीना ने पैंट में की पेशाब : 
बता दें कि इस टास्क के दौरान रश्मि देसाई को हराने के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने वॉशरूम जाना भी जरूरी नहीं समझा और उन्होंने पैंट में ही यूरीन (पेशाब) की। ऐसा करने से पहले देवोलीना ने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) से कहा कि वो उनके ऊपर पानी डाले।  इसके बाद देवोलीना ने पोल पर खड़े होकर ही टॉयलेट की। टास्क जीतने को लेकर देवोलीना के इस डेडिकेशन की घरवालों ने भी तारीफ की। उमर रियाज ने कहा- ये लड़की टास्क जीतने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहती है। 

ये भी पढ़ें
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी
Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल
रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया