43 साल की बिपाशा बसु ने दिया बेटी को जन्म, कोरोना के पहले से कर रही थीं मां बनने की कोशिश

43 साल की बिपाशा ने 7 नवम्बर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इशारा किया था कि उनकी डिलीवरी जल्दी ही हो सकती है। वीडियो में वे पति करण सिंह ग्रोवर के साथ डांस करती नजर आ रही थीं और इस पर लिखा था, "Baby On The Way."

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) मां बन गई हैं। उन्होंने शनिवार (12 नवम्बर) को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बिपाशा की डिलीवरी कहां हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में उनके मां बनने की बात सामने आई है। हाल ही में बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ फनी डांस करती नजर आ रही थीं और संकेत दे रही थीं कि उनकी डिलीवरी जल्दी ही हो सकती है।

महामारी से पहले से कर रही थीं बेबी की कोशिश

Latest Videos

इससे पहले एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा था कि वे और करण कोविड महामारी के पहले से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन जब महामारी ने दस्तक दे दी तो उन्होंने यह विचार कुछ समय के लिए छोड़ दिया था। वे कहती हैं, "2021 में हमने एक बार भी कोशिश करने का फैसला लिया और भगवान की कृपा से इस बार कंसीव हो गया।"

अगस्त में बिपाशा ने किया था अपनी प्रेग्नेंसी का एलान

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इसी साल अगस्त में प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने एक मैटरनिटी फोटोशूट साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, "एक नया वक्त, एक नया दौर, एक नई रोशनी हमारी जिंदगी के प्रिज्म में एक और अनूठा शेड जोड़ रही है। हम पहले के मुकाबले और ज्यादा पूरे हो रहे हैं। हमने इस जिंदगी की शुरुआत अकेले-अकेले की। फिर एक-दूसरे से मिले और तब से हम दो थे। इतना सारा प्यार सिर्फ दो के लिए हमें थोड़ा अनुचित लगा। इसलिए जल्दी ही हम जो कभी दो थे, तीन हो जाएंगे।"

8 साल से रिश्ते में हैं बिपाशा और करण

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का रिश्ता लगभग 8 साल पुराना है। उनकी पहली मुलाक़ात फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर हुई थी। यही से उनकी दोस्त हुई और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा और करण की शादी हो गई। 

OTT पर डेब्यू कर चुकीं बिपाश

वर्क फ्रंट की बात करें तो बड़े पर्दे पर बिपाशा पिछली बार फिल्म 'अलोन' में ही दिखाई दी थीं। 2015-16 में उन्होंने टीवी शो 'डर सबको लगता है' होस्ट किया और 2020 में  वेबसीरीज 'डेंजरस' से OTT पर डेब्यू किया, जिसे विक्रम भट्ट ने लिखा था वे ही इसके प्रोड्यूसर भी थे। भूषण पटेल निर्देशित इस वेबसीरीज में बिपाशा के अपोजिट उनके पति करण सिंह ग्रोवर ही दिखाई दिए थे।

और पढ़ें...

FLOP अक्षय कुमार क्यों हुए 'हेरा फेरी 3' से आउट? जानिए आखिर कैसे कार्तिक आर्यन ने मार ली बाजी?

सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो

Box Office पर 'ब्लैक पैंथर' की जबर्दस्त ओपनिंग, अमिताभ की ऊंचाई समेत कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

इस फिल्म में हुए असली रेप, हत्या करने से भी नहीं चूके मेकर्स, क्रूरता ऐसी कि एक्टर्स करते थे उल्टियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो