
मुंबई. वेब सीरीज 'पाताल लोक' को लेकर अनुष्का शर्मा की मुशीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोनी थाने में अनुष्का खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और रासुका लगाने की मांग की है। दरअसल, 'पाताल लोक' को लेकर बवाल वहां से शुरू हुआ जब उसमें जातिवादी टिप्पणी की गई। इस टिप्पणी पर लोगों ने आपत्ति जताई और लीगल नोटिस भेजा था।
विधायक का ये है आरोप
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि 'पाताल लोक' के एक अपराधी किस्म के किरदार के साथ उनकी तस्वीर को मॉर्फ्ड करके लगाया गया है और गुर्जर समाज को आपत्तिजनक बातें भी कही हैं। सीरीज में उनकी तस्वीर को बिना अनमुति के इस्तेमाल किया गया है। विधायक ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
तहरीर के मुताबिक, वेब सीरीज में बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधी प्रवृत्ति के नेता के साथ मार्ग उद्घाटन करते हुए नंदकिशोर गर्जुर व अन्य बीजेपी नेताओं की मॉर्फ कर फोटो दिखाकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है।
नंदकिशोर गुर्जर ने 'पाताल लोक' को बताया 'राष्ट्र विरोधी'
नंदकिशोर गुर्जर ने 'पाताल लोक' को 'राष्ट्र विरोधी' बताते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि इस सीरीज में सनातन धर्म की सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों को नकारात्मक दिखाया गया है। उन्होंने कहा है कि वेब सीरीज को तुरंत बंद किया जाए। विधायक का यह भी कहना है कि वेब सीरीज में गुर्जर जाति का चित्रण गलत तरीके से किया गया है। वेब सीरीज ने देश में जाट, ब्राह्मण और त्यागी समुदाय के बीच अशांति पैदा करने की भी कोशिश की गई है।
देखें क्या करवाती नजर आईं अनुष्का शर्मा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।