बॉबी देओल पर लगा थाअनप्रोफेशनल होने का आरोप, एक्टर ने दर्द बयां करते हुए कहा- ऐसे झूठे आरोपों से तकलीफ होती थी

Published : May 07, 2022, 07:47 PM IST
बॉबी देओल पर लगा थाअनप्रोफेशनल होने का आरोप, एक्टर ने दर्द बयां करते हुए कहा- ऐसे झूठे आरोपों से तकलीफ होती थी

सार

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान उन आरोपों पर खुलकर बात की, जिनमें उन्हें अनप्रोफेशनल बताया गया था। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि लोग उनके मजाक को गलत तरीके से पेश कर देते थे।

मुंबई. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने उन पर लगने वाले अनप्रोफेशनल होने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें निराधार और अनुचित बताया है। उनका कहना है कि ऐसे आरोपों से उनका दिल दुखता है। 53 साल के बॉबी एक न्यूज वेबसाइट के इंटरव्यू में अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बात कर रहे थे।

दरअसल, 1990 और 2000 के दशक में बॉबी देओल हिंदी फिल्मों के महत्वपूर्ण एक्टर्स में शामिल थे। लेकिन बीच में कुछ साल के लिए वह बॉलीवुड से लगभग गायब हो गए थे। हालांकि, बीते कुछ सालों में उन्होंने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए जबर्दस्त वापसी की है और वे इसे अपनी दूसरी इनिंग मानते हैं। 

कब लगे थे अनप्रोफेशनल होने के आरोप?
जब बॉबी देओल का करियर ढलान पर आया तो उन पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगने लगे थे। इन आरोपों पर सफाई देते हुए बॉबी ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा, "वह आरोप मुझ पर बिना किसी आधार के लगाए गए थे। मैंने कभी शूट कैंसिल नहीं किया, न ही कभी सेट पर देरी से पहुंचा। मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें चल रही थीं। मुझे हैरत होती थी कि आखिर ऐसे समय में कोई मेरे बारे में अफवाह कैसे फैला सकता है, जबकि मैं खुद बुरे दौर से गुजर रहा हूं।"

'तकलीफ तो होगी ही'
जब बॉबी से पूछा गया कि क्या ये आरोप उन्हें तकलीफ देते थे? तो जवाब में उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर। जब आप पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगें और आप वह न हों तो तकलीफ तो होगी ही। जब मैं सेट पर होता था तो मेरा रवैया एकदम सुकून भरा होता था। मैं मजाक में क्रू मेंबर्स को कहता था कि कब तक शूटिंग होगी? पैकअप कब होगा? तो इसका मतलब यह नहीं होता था कि मैं काम से बचना चाहता था। लेकिन लोग कहते थे कि वह बहुत ढीला है, उसे काम में दिलचस्पी नहीं है। हमेशा पैकअप के बारे में ही पूछता रहता है।"

'दूसरे एक्टर्स को कोई कुछ नहीं कहता'
बॉबी ने इंटरव्यू में आगे कहा , "मैं ऐसे कई एक्टर्स को जानता हूं, जो हमेशा जल्दी में रहते हैं। लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहता। क्योंकि उनका मार्केट है। लेकिन मेरे जैसे लोगों पर निशाना साधने का मौका ढूंढा जाता है। क्योंकि हमारा मार्केट सीमित होता है।"

'एनिमल' और पेंटहाउस में नजर आएंगे बॉबी
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार 'लव होस्टल' में नजर आए  बॉबी देओल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर  फिल्म 'एनिमल' में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स की 'पेंटहाउस' नाम से भी एक फिल्म कर रहे हैं।

 

और पढ़ें...

सलमान खान ने खुद बताया था वर्जिन, करन जौहर बोले- यह भयावह है कि लोग सेलेब्स की हर बात पर भरोसा कर लेते हैं

रिलीज से पहले रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का कमाल, यह इतिहास रचने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी

Shehnaaz Gill ने ज्वाइन कर लिया ब्रह्माकुमारी ? सिद्धार्थ शुक्ला से भी कनेक्शन, शिवानी दीदी का मिला आशीर्वाद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे