जब बिना कच्छा पहने इस फिल्म के सेट पर पहुंच गए Bobby Deol, पापा Dharmendra ने सुनाया मजेदार किस्सा

86 साल के धर्मेन्द्र (Dharmendra) हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के सेट पर पहुंचे। इस दौरान धर्मेन्द्र ने खूब एन्जॉय किया। उन्होंने फिल्म 'शोले' (Sholay)के कुछ सीन्स पर एक्टिंग करते हुए मजेदार किस्से भी सुनाए।

मुंबई। 86 साल के धर्मेन्द्र (Dharmendra) हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के सेट पर पहुंचे। इस दौरान धर्मेन्द्र ने खूब एन्जॉय किया। उन्होंने फिल्म 'शोले' (Sholay)के कुछ सीन्स पर एक्टिंग करते हुए मजेदार किस्से भी सुनाए। धर्मेंद्र ने बताया कि एक फिल्म में बॉबी देओल ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी देओल (Bobby Deol) सेट पर ब‍िना अंडरव‍ियर के ही पहुंच गए थे। 

ब‍िग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया था, जिसमें प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज (Umar Riaz) को टास्क के लिए स्पेशल ड्रेस पहननी थी। प्रतीक सहजपाल की ड्रेस देखकर भारती सिंह (Bharti Singh) उनका मजाक उड़ाती हैं। ये देखकर धर्मेंद्र को बेटे बॉबी देओल से जुड़ा एक किस्सा याद आ जाता है। धर्मेन्द्र के मुताबिक, मुझे एक किस्सा याद आ गया, मेरे बचपन के रोल के लिए चाह‍िए था एक लड़का तो मैंने बॉबी को तैयार कर लिया। वो छोटा था तो उसे भी ऐसी ही ड्रेस पहनाई। लेकिन वो बगैर चड्डी के सेट पर चला आया। 

Latest Videos

बता दें कि बॉबी देओल ने अपने पापा की फिल्म 'धरमवीर' में उनके बचपन का रोल प्ले किया था। यह मूवी 1977 में रिलीज हुई थी। धर्मेंद्र के मुताबिक, वे बॉबी को शोले के सीक्वल में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास शोले के सीक्वल के लिए आइड‍िया भी है, जिसे रोश्म‍िला भट्टाचार्य ने अपनी किताब मैट‍िनी मेन में लिखा है। बता दें कि धर्मेन्द्र (Dharmendra) की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आएंगे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं। यह 2022 में रिलीज होने वाली है। 

शबाना आजमी संग काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं धर्मेन्द्र : 
शबाना आजमी के साथ काम करने को लेकर धर्मेन्द्र काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले धर्मेन्द्र ने शबाना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- शबाना के साथ बनते-बनते...एक तस्वीर अधूरी रह गई। दरअसल, धर्मेन्द्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमने साथ में 'बिच्छू' नाम की एक फिल्म में काम किया था, लेकिन किसी वजह से सई परांजपे की ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी थी। हालांकि, अब धर्मेन्द्र 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 

ये भी पढ़ें

2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन सिंगर एनरिक इग्लेसियस की हैं दीवानी, कंसर्ट में बदल गई थी किस्मत

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव