गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन, लोगों ने इसी नाम की दूसरी एक्ट्रेस को दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम करने के साथ ही आइटम नंबर्स भी किए थे। मिष्टी के अचानक निधन से उनके फैन्स और जानने वाले काफी हैरान हैं। बता दें कि मिष्टी को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसका इलाज भी चल रहा था।

मुंबई। बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम करने के साथ ही आइटम नंबर्स भी किए थे। मिष्टी के अचानक निधन से उनके फैन्स और जानने वाले काफी हैरान हैं। बता दें कि मिष्टी को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसका इलाज भी चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक, किडनी फेल होने की वजह से ही मिष्टी का निधन हुआ है। बता दें कि मिष्टी मुखर्जी के निधन पर लोगों ने दूसरी एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दे दी।

Latest Videos

मिष्टी फिल्म इंडस्ट्री में करीब एक दशक से एक्टिव थीं। उन्होंने साल 2012 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से की थी। इसके अलावा वे कुछ फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं। हालांकि उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं मिले।

Actress Mishti Mukherjee dies of renal failure, keto diet blamed |  Bollywood – Gulf News
 
मिष्टी अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहीं। मिष्टी पर 2014 में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था। उनके घर की जब तलाशी ली गई तो वहां से कई सीडी और टेप मिले थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उन्हें हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ा था। यहां तक कि पुलिस ने मिष्टी मुखर्जी के परिवार को भी इस सिलसिले में आरोपी बनाया था। 

 

कुछ न्यूज रिपोर्ट में मिष्टी मुखर्जी के बजाय मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस और मॉडल मिष्टी चक्रवर्ती के निधन की खबरें आने लगीं और सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर मिष्टी चक्रवर्ती ने खुद सामने आकर बताया है कि वह अभी जिंदा हैं और स्वस्थ हैं। मिष्टी ने इंस्टाग्राम पर एक फेक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ फेक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैं आज मर गई। भगवान का शुक्र है कि में जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं और एक मुझे बहुत आगे तक जाना है साथियों।'

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी