गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन, लोगों ने इसी नाम की दूसरी एक्ट्रेस को दी श्रद्धांजलि

Published : Oct 04, 2020, 05:09 PM IST
गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन, लोगों ने इसी नाम की दूसरी एक्ट्रेस को दी श्रद्धांजलि

सार

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम करने के साथ ही आइटम नंबर्स भी किए थे। मिष्टी के अचानक निधन से उनके फैन्स और जानने वाले काफी हैरान हैं। बता दें कि मिष्टी को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसका इलाज भी चल रहा था।

मुंबई। बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम करने के साथ ही आइटम नंबर्स भी किए थे। मिष्टी के अचानक निधन से उनके फैन्स और जानने वाले काफी हैरान हैं। बता दें कि मिष्टी को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसका इलाज भी चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक, किडनी फेल होने की वजह से ही मिष्टी का निधन हुआ है। बता दें कि मिष्टी मुखर्जी के निधन पर लोगों ने दूसरी एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दे दी।

मिष्टी फिल्म इंडस्ट्री में करीब एक दशक से एक्टिव थीं। उन्होंने साल 2012 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से की थी। इसके अलावा वे कुछ फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं। हालांकि उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं मिले।


 
मिष्टी अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहीं। मिष्टी पर 2014 में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था। उनके घर की जब तलाशी ली गई तो वहां से कई सीडी और टेप मिले थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उन्हें हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ा था। यहां तक कि पुलिस ने मिष्टी मुखर्जी के परिवार को भी इस सिलसिले में आरोपी बनाया था। 

 

कुछ न्यूज रिपोर्ट में मिष्टी मुखर्जी के बजाय मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस और मॉडल मिष्टी चक्रवर्ती के निधन की खबरें आने लगीं और सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर मिष्टी चक्रवर्ती ने खुद सामने आकर बताया है कि वह अभी जिंदा हैं और स्वस्थ हैं। मिष्टी ने इंस्टाग्राम पर एक फेक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ फेक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैं आज मर गई। भगवान का शुक्र है कि में जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं और एक मुझे बहुत आगे तक जाना है साथियों।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी