अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, एक्टर्स ने कारगिल हीरोज को यूं दी श्रद्धांजलि

Published : Jul 26, 2019, 02:55 PM IST
अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, एक्टर्स ने कारगिल हीरोज को यूं दी श्रद्धांजलि

सार

बॉलीवुड एक्टर्स ने कारगिल विजय दिवस पर ट्विटर के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल है। बता दें कि कारगिल  विजय दिवस 1999 में हुए कारगिल वॉर की याद में मनाया जाता है। 

मुंबई: कारगिल विजय दिवस के मौके पर कई एक्टर्स ने ट्विटर के जरिये सन्देश दिए। एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी का एक गाना गाते हुए जवानों का वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने #bharatkeveer के साथ ट्वीट किया, जो मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स का ट्रस्ट है। 

एक्टर विक्की कौशल ने भी इस मौके पर ट्विटर के जरिये जवानों को सम्मान दिखाया। साथ ही ये भी बताया कि कारगिल विजय दिवस पर  उरी को फिर से महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। 

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर विजय सन्देश लिखा। 

अजय देवगन ने कारगिल के 20वें एनिवर्सरी के मौके पर देश के उन जवानों का शुक्रिया किया, जिनकी वजह से हम अपने घरों में आराम कर रहे हैं। 

इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबरॉय सहित कई एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया पर कारगिल विजय दिवस की बधाई दी। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति