Bollywood Update: डेढ़ साल से अटकी है अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', जून में हो सकती है रिलीज डेट अनाउंस

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतराज कर रहे हैं। रोहित शेट्टी जब भी अपनी फिल्म को रिलीज करने का मन बनाते हैं, देश में कोरोना के मामले बढ़ जाते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि वो जून में फैसला लेंगे कि सूर्यवंशी कब रिलीज की जाएगी और कहां देखी जा सकेगी। 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 5:18 PM IST / Updated: May 31 2021, 12:14 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी पिछले डेढ़ साल से रिलीज के लिए अटकी पड़ी है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतराज कर रहे हैं। रोहित शेट्टी जब भी अपनी फिल्म को रिलीज करने का मन बनाते हैं, देश में कोरोना के मामले बढ़ जाते हैं। देश में इन दिनों कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है, जिस कारण सभी फिल्म निर्माता परेशान हैं। वहीं, रोहित शेट्टी की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि वो जून में फैसला लेंगे कि सूर्यवंशी कब रिलीज की जाएगी और कहां देखी जा सकेगी। अगर देश में महामारी का प्रकोप बढ़ेगा तो मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करेंगे और अगर मामले कम होते है तो इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#58 साल के एक्टर की प्लेन क्रैश में मौत
फेमस एडवेंचर फिल्म टार्जन: द एपिक एडवेंचर्स में काम कर चुके एक्टर जियो लारा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। 58 साल के लारा पत्नी और अन्य साथियों के साथ एक प्राइवेट प्लेन में जा रहे थे तो क्रैश होकर झील में गिर गया। खबरों की मानें तो लारा ने एक प्राइवेट प्लेन सेसना 501 में शनिवार को स्मिर्ना एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। प्लेन पाम बीच की और जा रहा था लेकिन टेकऑफ के कुछ समय बाद ही पर्सी झील में गिर गया। हालांकि, हादसे के बाद बचाव दल को घटना स्थल पर भेजा गया लेकिन पूरी रात ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई नहीं बच पाया। बता दें कि प्लेन में कुल 7 लोग थे। इसमें लारा अपनी पत्नी ग्यून लारा के साथ थे जो एक डाइट गुरु थी। वे अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गए हैं। 
 


#10 महीने से बेरोजगार है टीवी एक्टर
कोरोना महामारी ने हर तबके के लोगों पर गहरा असर डाला है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। खबरों की मानें तो कई एक्टर्स के पास इस समय कोई काम नहीं है। कई शो बंद हो गए हैं। इस बीच टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर संजय गांधी ने महामारी से बिगड़े हालातों पर सभी का ध्यान दिलाया है। वे खुद भी कोई काम न होने के कारण परेशानियां झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं है। वे काम की तलाश कर रहे हैं। इंडस्ट्री में काम की कमी के चलते मौके नहीं मिल रहे हैं। कई आर्टिस्ट बेरोजगार हैं और घर पर समय काट रहे हैं। कोरोना के चलते रोजाना किसी न किसी के निधन की खबर आती है। मैं परेशान लोगों की मदद करना चाहता हूं, पर बेबस हूं। उन्होंने पिछले साल जुलाई के बाद से कोई काम नहीं किया है। वे कहते हैं- मैं रईस आदमी नहीं हूं। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मैंने आखिरी बार जुलाई 2020 में नागिन 4 में काम किया था, तब से मैं किसी शो का हिस्सा नहीं बना हूं। किराए में रहता हूं। 


#अब सुशांत सिंह के नौकरों से भी पूछताछ करेंगी एनसीबी
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में फिर हलचल शुरू हो गई है। हाल ही में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है और अब खबर आ रही है कि उनके नौकरों को एनसीबी ने समन किया है। एनसीबी ने सुशांत के पूर्व नौकर नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। वैसे खबर है कि दोनों पहले मुंबई छोड़कर चले गए थे, लेकिन फिर वापस आने के बाद दोनों अलग-अलग सेलेब्स के घर काम कर रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद से सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया था और फिर उन्हें 5 दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजा गया है। पिछले साल जून में जांच के दौरान भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिर उन्हें बेल मिल गई थी। 


#कंगना के बॉडीगार्ड को रेप के आरोप में कर्नाटक से किया गिरफ्तार
कंगना रनोट के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े को कर्नाटक में उसके गांव मांड्या के हेगडाहल्ली से गिरफ्तार किया गया है। हेगड़े के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप और चीटिंग का आरोप है। हाल ही में मुंबई पुलिस ने कुमार हेगड़े के खिलाफ डीएन नगर थाने में दुष्कर्म के एक मामले में एफआईआर दर्ज की थी। खबरों की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने शनिवार को कुमार हेगड़े को मांड्या के हेगडाहल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यह केस 30 साल की एक ब्यूटीशियन ने दर्ज कराया था, जिसने आरोप लगाया था कि हेगड़े ने उससे शादी करने का वादा किया था और उसके साथ बलात्कार किया था।


#इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया पिछले कुछ दिनों से अपनी सिंगिंग के चलते लोगों के निशाने पर रही हैं। लोग उन्हें खराब सिंगिंग के चलते शो से निकाले जाने के लिए कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बात पर शन्मुख प्रिया ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा कि वे आलोचनाओं से घबराती नहीं हैं। वे हमेशा अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश में लगी रहती हैं।


#रुबीना दिलाइक नागिन 6 का हिस्सा नहीं
एकता कपूर के मोस्ट फेमस शो नागिन 6 के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस नियति फतनानी को चुन लिया है, इससे रुबीना दिलाइक के फैंस चौंक गए हैं और इसे रुबीना के साथ धोखा बता रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस 14 में एकता कपूर ने अपने अगले शो में रुबीना को लेने की बात कही थी। इससे फैंस मानने लगे थे कि वे ही नागिन 6 में लीड रोल में नजर आएंगी। लेकिन हाल ही में यह बात सामने आई है रुबीना नबीं बल्कि नियति शो में लीड रोल प्ले करेंगी।


#महारानी में हुमा कुरैशी के रोल पर बरसे बिहार के लोग
वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से प्रेरित कैरेक्टर का रोल प्ले किया है। इस रोल के कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बिहार के बहुत से लोगों को लगता है कि राबड़ी देवी का यह वर्जन बनावटी है। बिहार के फिल्म एग्जिबिटर रोशन सिंह ने कहा- यह कौन सी राबड़ी देवी हैं? वह झांसी की रानी और इंदिरा गांधी को मिलाकर कब बनीं? मुझे लगता है कि सीरीज लालूजी के शुभचिंतकों और दोस्तों द्वारा स्पॉन्सर्ड है। हुमा कुरैशी का कहना है- ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपको एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करने को मिलता है जो आपको एक कलाकार के रूप में कई लेयर्स को एक्सप्लोर करने देता है। रानी भारती का रोल करना खुशी की बात है। वह एक ऐसे व्यक्ति के रूप में शुरू होती है, जिसे हम सभी जानते हैं और उससे संबंधित है, लेकिन जब वह आगे बढ़ती हैं तो हम में से कुछ ही लोग हैं जो ऐसा देखना पसंद करेंगे।


#सैफ अली खान ने मानी गलती
सैफ अली खान ने साजिद खान निर्देशित हमशकल्स में ट्रिपल रोल प्ले किया था, जो 2014 में आई थी। फिल्म की खूब आलोचना हुई थी। सैफ अली खान भी अपने फैंस की इस बात से सहमत हुए और बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने एक्सेप्ट स्वीकार किया कि हमशकल्स में काम करना एक गलती थी। सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया- फिल्म बहुत रिग्रेसिव थी। दरअसल, इसे देखते हुए मैंने खुद से पूछा कि मैं इसमें क्या कर रहा हूं। मुझे पता था कि मैंने अपने फैंस को निराश किया है और उनकी इंटेलिजेंस को कम करके आंका है। मैंने इसको लेकर बहुत आत्मनिरीक्षण कर रहा हूं और कभी भी हमशकल्स की गलती नहीं दोहराऊंगा।  


#क्या शिल्पा शिंदे ने छोड़ दी एक्टिंग की दुनिया
भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वालीं शिल्पा शिंदे इन दिनों टीवी से दूर हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसको देखने के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को गुड बाय कर दिया है। वीडियो में वे एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती नजर आ रही है।

Share this article
click me!