बॉलीवुड की 10 डिजास्टर मूवी,जिसने अपने बजट का आधा भी नहीं कमाया,2 शाहरुख और 2 सलमान की फिल्में भी शामिल

फिल्म में चाहे सुपरस्टार हो या फिर बड़ी बजट की मूवी हो, वो तबतक हिट नहीं हो सकती जब तक कि कहानी अच्छी ना हो। बॉलीवुड में हर साल कई बड़े बजट की मूवी बनती हैं , लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर जाते ही धड़ाम हो जाती है। चलिए बताते हैं साल 2008 से लेकर अबतक की सबसे डिजास्टर मूवी के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ दशकों से बॉलीवुड में भी बड़े बजट की फिल्में बनाई जाने लगी है। भव्य सेट, शानदार एक्शन, ग्राफिक्स पर जबदस्त काम फिल्मों में नजर आते हैं। लेकिन बावजूद इसके कई मूवी फ्लॉप हो जाती है। सांवरिया से लेकर राधे श्याम तक बनाने में करोड़ों रुपए खर्च हुए, इसके चर्चे भी काफी रहें। लेकिन जब यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर आई तो गिरते देर नहीं लगी। चलिए नीचे बताते हैं बॉलीवुड की 10 डिजास्टर मूवी जिसने अपने बजट का आधा भी नहीं कमाया। सबसे ज्यादा सुपरस्टार की मूवी फ्लॉप लिस्ट में शामिल। 

राधे श्याम (2022)

Latest Videos

शुरुआत इस साल से करते हैं,11 मार्च 2022 को साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। इस मूवी का बजट 200 करोड़ का था। फिल्म में भव्य सेट, वीएफएक्स सबकुछ था। लेकिन कहानी बेहद कमजोर। जिसकी वजह से फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। राधे कृष्ण कुमार निर्देशित फिल्म में वर्ल्ड वाइड 140 करोड़ का महज बिजनेस किया।

जीरो (2018)

शाहरुख खान (Shah rukh khan) का पिछला कुछ साल काफी खराब रहा। फिल्म जीरो  जो साल 2018 में रिलीज हुई थी वो बॉक्स ऑफिस पर वाकई जीरो साबित हुई। निर्माता आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा में किंग खान के साथ अनुष्का शर्मा थी। वहीं कैटरीना कैफ का कैमियो था। बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। जीरो का बजट 200 करोड़ रुपए था। लेकिन यह अपने बजट का आधा भी नहीं कमाया पाया। बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 90.28 करोड़ रुपए रहा।

ट्यूबलाइट (2017)

साल 2017 में सलमान खान की ट्यूबलाइट ( Tubelight)रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जाते ही यह फ्यूज हो गई। भाई जान के करियर की यह सबसे खराब मूवी थी। कबीर खान निर्देशित इस मूवी का बजट 100 करोड़ था। जैसे-तैसे यह मूवी अपने बजट से कुछ ज्यादा कमाई पाई। इसने 119 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया।

शानदार (2015)

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मूवी शानदार साल 2015 में आई। 75 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म 43.13 करोड़ के आसपास की कमाई की।एक इंटरव्यू में आलिया ने स्वीकार किया था कि इस फिल्म को बनाने को लेकर उन्हें पछतावा है। 

बॉम्बे वेलवेट (2015)

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट'(Bombay Velvet) रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि यह मूवी अच्छी कमाई करेगा। लेकिन साल 2015 में रिलीज हुई यह मूवी शानदार से भी बदतर रही। 120 करोड़ की बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 40 करोड़ रुपए की कमाई की। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस पीरियड ड्रामा को लोगों ने नकार दिया था।

रा.वन (Ra.One(2011))

शाहरुख खान की मूवी रा.वन साल 2011 में रिलीज हुई। हॉलीवुड मूवी की तर्ज पर बनी इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थी। लेकिन शाहरुख खान और करीना कपूर इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कराने में नाकामयाब रहें।SciFi और फिक्शन फैंटसी फिल्म का बजट 1.3 बिलियन था। जो बॉक्स ऑफिस पर अपना टोटल बजट भी नहीं निकाल पाई।

काइट्स (2010) 

ऋतिक रोशन की मूवी काइट्स (Kites) साल 2010 में रिलीज हुई। अनुराग बसु निर्देशित इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ बारबरा मोरी और कंगना रौनत नजर आईं। 50 करोड़ रुपये में बनी मूवी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई।

लव स्टोरी 2050 ( 2008)

हरमन बवेजा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म लव स्टोरी 2050 (Love Story 2050) SciFi रोमांटिक थ्रिलर मूवी था। इस मूवी को हरमन वाबेजा के पिता हैरी बावेजा ने निर्देशित किया था। 20 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनी यह फिल्म नाटकीय दौड़ से 5 करोड़ रुपये भी वसूल करने में विफल रही। इस मूवी ने हरफन के करियर को इतना नुकसान पहुंचाया कि वो फिल्मो में काम ही करना छोड़ दिए।

युवराज (2008) 

इसी साल सलमान खान की युवराज भी रिलीज हुई। इस मूवी ने भी बॉक्स पर निराश किया। सुभाष घई निर्देशित यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। मूवी ने बड़ी मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की। 

और पढ़ें:

कई अवॉर्ड्स जीतने वाली मूवी Joyland को पाकिस्तान ने किया बैन, तर्क को सुनकर घूम जाएगा माथा

बॉलीवुड की 15 सुपरहिट फ्रेंचाइजी, लीड एक्टर बदलते ही इनमें से 8 डिजास्टर साबित हुईं

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute