'Brahmastra' ने 9वें दिन 'भूल भुलैया 2' और 'सूर्यवंशी' को पछाड़ा, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' से अब भी बेहद पीछे

'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंच भर दूर है।  जबकि दुनियाभर में फिल्म ने तकरीबन 350 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपए है, जिसे यह फिल्म तीसरे सप्ताह में रिकवर कर सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmāstra: Part One – Shiva) को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इस सप्ताह कोई बड़ी फिल्म रिलीज ना होने का भरपूर फायदा मिल रहा है। 9 दिन के कलेक्शन के मामले में फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2)और पिछले साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के घरेलू कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 'भूल भुलैया 2' ने लाइफटाइम लगभग 185.92 करोड़ रुपए और 'सूर्यवंशी' ने करीब 196 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। हालांकि, 'ब्रह्मास्त्र' अब भी इस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के मुकाबले काफी पीछे है।

'ब्रह्मास्त्र' ने 9 दिन में कमाए 197 करोड़ से ज्यादा

Latest Videos

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' ने 9 दिन में यानी दूसरे शनिवार तक लगभग 199.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है, जो कि 'सूर्यवंशी' के मुकाबले करीब 3.2 करोड़ रुपए ज्यादा है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने लाइफ टाइम 252.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था और माना जा रहा है कि कलेक्शन की रफ़्तार यही रही तो तीसरे सप्ताह में जरूर 'ब्रह्मास्त्र' इस आकंडे को पार कर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन सकती है।

दूसरे वीकेंड में कमा सकती है 43-45 करोड़

अगर फिल्म के बीते तीन दिनों के कलेक्शन करें तो फिल्म ने गुरुवार को 9.02 करोड़ रुपए, शुक्रवार 10.6 करोड़ रुपए और शनिवार 15.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। माना जा रहा है कि फिल्म रविवार के कलेक्शन के साथ 43-45 करोड़ रुपए का आंकड़ा पर कर सकती है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हर दिन का कलेक्शन

दिनकलेक्शन
शुक्रवार (9 सितम्बर)36.42 करोड़ रुपए
शनिवार (10 सितम्बर)42.41 करोड़ रुपए
रविवार (11 सितम्बर)45.66 करोड़ रुपए
सोमवार (12 सितम्बर)16.5 करोड़ रुपए
मंगलवार (13 सितम्बर)12.68 करोड़ रुपए
बुधवार (14 सितम्बर)10.53 करोड़ रुपए
गुरुवार (15 सितम्बर)9.02 करोड़ रुपए
शुक्रवार (16 सितम्बर)10.6 करोड़ रुपए
शनिवार (18 सितम्बर)15.38 करोड़ रुपए
टोटल (9 दिन)199.2 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'द कश्मीर फाइल्स' को पछाड़ा

'ब्रह्मास्त्र' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में जरूर 'द कश्मीर फाइल्स' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' ने लगभग 340 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में लगभग 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

उर्फी जावेद ने कुछ ऐसे अंदाज़ में मारी आंख कि लोग बोल उठे- छी! शर्म कर

कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

वायरल SEX क्लिप पर सामने आया अक्षरा सिंह के करीबी का रिएक्शन, बताया आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई

200 करोड़ की रंगदारी मामले में बड़ा खुलासा, जैकलीन फर्नांडीज कर रही थीं महाठग सुकेश से शादी की प्लानिंग

बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...