Brahmastra में रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड भी आएंगी नजर, फैंस के लिए होगा सरप्राइज पैकेज

अयान मुखर्जी की फिल्म  'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बज बना हुआ है। इस मूवी को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शाहरुख खान के बाद रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड भी इस फिल्म में कैमियो करने वाली हैं। जिसे जानकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) आलिया भट्ट (Alia bhatt) की मोस्ट अवेटेड मूवी  'ब्रह्मास्त्र'(brahmastra) के रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अब तक इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस मूवी को लेकर चर्चा भी हो रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि मूवी में शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की तरह एक और स्पेशल किरदार की एंट्री होगी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) की एंट्री होगी। 

अयान मुखर्जी और करण जौहर के साथ कई फिल्में कर चुकी दीपिका पादुकोण इस मूवी में छोटा सा कैमियो करेंगी। वो रणबीर की मूवी में आकर कुछ धमाका करेंगी। दीपिका पादुकोण के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं। हालांकि इस बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी मेकर्स की तरफ से नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि यह दीपिका मूवी के लिए सरप्राइज पैकेज होंगी।

Latest Videos

करण और अयान मुखर्जी की फेवरेट हैं दीपिका पादुकोण!

दीपिका पादुकोण करण जौहर की अच्छी दोस्त हैं। वो उनकी फिल्म ओम शांति ओम,गहराइयां और ये जवानी है दीवानी में काम कर चुकी हैं। चूंकि करण जौहर और आयन मुखर्जी की  'ब्रह्मास्त्र'महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में वो दीपिका को लाना तो बनता है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स कर रहा है। 9 सितंबर को यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म तीन हिस्सों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आएंगी। मौनी इस मूवी में विलेन के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। टीवी की नागिन का लुक्स ट्रेलर में जबरदस्त नजर आया है। 

इन मूवीज में दिखाई देंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। अदाकारा इस वक्त हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में अमिताभ बच्चन और प्रभास हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका की तबीयत शूटिंग के दौरान बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लगाया गया था। 

और पढ़ें:

इस मंच पर हुई भाग्यश्री और उर्मिला मातोंडकर की 'टक्कर', PHOTOS में देखें कौन किस पर पड़ा भारी

रणबीर कपूर की इस हरकत पर भड़के लोग,रिलीज से पहले विवादों में घिरा 'ब्रह्मास्त्र'

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh