सार

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म  'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। 15 जून को रिलीज हुए ट्रेलर में लोगों ने कुछ ऐसा देख लिया जिसे देखकर मूवी को बायकॉट करने की मांग लोग कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया गया। अयान मुखर्जी की इस मूवी के ट्रेलर की खूब तारीफ हो रही है। वीएफएक्स (VFX) का मूवी में जिस तरह इस्तेमाल किया गया है उसके हर तरफ चर्चे हैं। इसके साथ ही एक्टर्स का लुक भी खूब पसंद किया जा रहा है। आलिया-रणबीर की खूबसूरत केमेस्ट्री से सजी इस मूवी के ट्रेलर में सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ ऐसा नजर आ गया जिसके बाद वो नाराजगी जताने लगे। वो इस मूवी का बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं। 

दरअसल, ट्रेलर के एक सीन में रणबीर कपूर उछलकर मंदिर की घंटी बजाते नजर आते हैं। इस सीन को लेकर विवाद मच गया है। क्योंकि जब एक्टर उछलकर मंदिर की घंटी बजाते हैं तो वो पैरों में जूते पहने हुए होते हैं। मंदिर में चप्पल या जूता ये लोगों को कैसे बर्दाश्त हो सकता है। इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। ट्रेलर के इस सीन को हटाने या फिर मूवी का बायकॉट करने की मांग उठने लगी है। 

मंदिर में जूता पहनने को लेकर मचा बवाल

एक यूजर ने लिखा, 'जूतों के साथ मंदिर में प्रवेश करना, हम उर्दूवुड से यही उम्मीद कर सकते हैं। बॉलीवुड सनातन धर्म के प्रति हमारी भावनाओं को आहत करने का कोई मौका नहीं चूकता।'वहीं, एक यूजर ने करण जौहर की मूवी का बायकॉट करने की मांग की। 

'ब्रह्मास्त्र' के इस सीन से नाराज एक यूजर ने लिखा,'जूते पहनकर मंदिर की घंटियां बजा रहे हैं', यही साउथ और हिंदी फिल्मों में अंतर है। साउथ इंडस्ट्री हिंदू कल्चर का सम्मान करती है। नेपोटिज्म को लेकर भी कुछ लोग इस मूवी को नहीं देखने की अपील कर रहे हैं। 

9 सितंबर को रिलीज होगी मूवी 

बता दें कि अयान मुखर्जी को इस मूवी को बनाने में 10 साल का वक्त लगा है। एक-एक सीन को फिल्माने में कई-कई दिन लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर मचा बवाल फिल्म पर कहीं ग्रहण ना लगा दे।अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र'9 सितंबर को रिलीज हो रही है। मूवी तीन पार्ट में सिनेमाघरों में आएगी।  इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। रणबीर कपूर मूवी में शिवा के रोल में हैं। जबकि आलिया ईशा के किरदार में नजर आएंगी। मौनी रॉय विलेन बनी हैं। 

और पढ़ें:

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर एक्ट्रेस ने दिया विवादित बयान, जानिए आखिर क्यों मच गया बवाल?

अक्षय कुमार के डूबते करियर को 'राम सेतु'देगा सहारा, 'खिलाड़ी कुमार' का किरदार और कहानी हुई लीक

प्रभास को मिला 'किंग ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन'का खिताब, सालार के लिए साउथ सुपरस्टार ने किया ये काम