सार
साउथ अदाकारा साई पल्लवी अपनी अपकमिंग मूवी विराट पर्वम (Virata Parvam) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीर पंडितों की हत्या को लेकर कंट्रोवर्सियल बयान दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi ) आज कल अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'विरता पर्वम' (Virata Parvam) का प्रमोशन करने में बिजी हैं। वो अलग-अलग मंच पर नजर आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों की हत्याकांड पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसकी तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
साई पल्लवी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़ा सवाल किया गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा ,'मैं एक समान सोच वाले एनवायरनमेंट में पली बड़ी हुई हूं। कौन सही हैं और कौन गलत मैं यह नहीं बता सकती हूं, लेकिन फिल्म में दिखाया गए है कि कश्मीरी पंडितों की हत्या अगर धर्म के लिए किया गया है, तो देश के एक राज्य में कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को भी बुरी तरह पीटा गया था। इतना ही नहीं उनसे जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए थे।'
गलत के खिलाफ खड़ा होती हूं
उन्होंने आगे कहा कि यह भी धर्म के नाम पर हिंसा ही थी। दोनों में फिर क्या अंतर है। मेरे परिवार ने मुझे एक बेहतर इंसान बनना सिखाया है। इसलिए मैं हमेशा निष्पक्ष रहने की कोशिश करती हूं और गलत के खिलाफ खड़ी होती हूं।'
17 जून को साई पल्लवी की मूवी होगी रिलीज
साई पल्लवी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो भागों में बंट गए हैं। कोई उनके बयान का समर्थन कर रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल करने लगा है। बता दें कि साई पल्लवी की फिल्म विराट पर्वम 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में राणा दग्गुबाती हैं। मूवी की कहानी वास्तविक घटना पर बनी है। जिसमें एक्ट्रेस को नक्सली नेता (राणा दग्गुबाती ) से प्यार हो जाता है। विराट पर्वम वेणु उडुगुला द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में साईं पल्लवी, राणा दग्गुबाती के अलावा प्रियामणि, नंदिता दास, नवीन चंद्र, जरीना वहाब, ईश्वरी राव और साई चंद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
और पढ़ें:
अक्षय कुमार के डूबते करियर को 'राम सेतु'देगा सहारा, 'खिलाड़ी कुमार' का किरदार और कहानी हुई लीक
प्रभास को मिला 'किंग ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन'का खिताब, सालार के लिए साउथ सुपरस्टार ने किया ये काम