एक थिएटर ऐसा भी, जहां दर्शकों को दिखाया गया RRR का का सिर्फ फर्स्ट हाफ, आखिर क्या रही वजह

एसएस राजामौली की फिल्म RRR को जहां हर तरफ तारीफ मिल रही है, वहीं एक थिएटर ऐसा भी रहा जिसने दर्शकों को ठग लिया। दरसअल इस थिएटर में फिल्म का केवल एक हिस्सा ही दिखाया गया। 

मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म के शो पहले ही दिन हाउसफुल रहे, जिसके चलते इसकी अच्छी कमाई हुई। लोगों ने फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी थी। भारती ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों ने थिएटर का रुख किया। इसी बीच खबर है कि एक थिएटर ने दर्शकों को सिर्फ फिल्म का फर्स्ट हाफ ही दिखाया। आखिर ऐसा क्यों किया किया और इसके पीछे क्या वजह रही, आइए जानते हैं। 

दरअसल, ये वाकया अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के सिनेमार्क थिएटर का है। मशहूर क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। अनुपमा के मुताबिक, वो RRR देखने इस थिएटर में गई थीं, लेकिन कुछ टेक्निकल इश्यू की वजह से सिर्फ फर्स्ट हाफ ही दिखाया गया। अनुपमा ने कहा- पहली बार ऐसा हुआ है। RRR देखने नॉर्थ हॉलीवुड के सिनेमार्क में गई। फर्स्ट हाफ देखा, लेकिन दूसरा नहीं..क्योंकि थिएटर ने इसे दिखाया नहीं। अनुपमा चोपड़ा ने ऐसा करने के पीछे की वजह को बताते हुए लिखा- लगता है मैनेजर को ये इंस्ट्रक्शन नहीं मिले थे कि फिल्म में अभी और भी बहुत कुछ बाकी है। बता दें कि टेक्निकल इश्यू की वजह से फिल्म का सेकंड हाफ नहीं दिखाया जा सका। 

Latest Videos

पहले दिन हिंदी बेल्ट में 20 करोड़ कमाने का अनुमान : 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, अभी एक्चुअल आंकड़े नहीं आए हैं। लेकिन फिल्म के लिए हुई एडवांस बुकिंग और आक्यूपेंसी को देखते हुए माना जा रहा है कि इसने 20 करोड़ के आसपास कमाई की है। वैसे, फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही जनता का भी भरपूर प्यार मिल रहा है, लेकिन केआरके ने इस फिल्म को वाहियात बताया है। 

केआरके ने RRR को बताया वाहियात : 
केआरके (KRK)ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को वाहियात बताया है। केआरके ने लिखा- RRR फुल टाइम साउथ मसाला फिल्म है वो भी बिना सिर-पैर की। केआरके ने एक और ट्वीट में लिखा- RRR बेहद वाहियात फिल्म है। भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे घटिया फिल्म है। ये फिल्म एक शख्स दिमाग की सेल्स को मार देती है। मेरी तरफ से इस फिल्म को जीरो स्टार। केआरके ने एक और ट्वीट में लिखा- मैं इसे मिस्टेक नहीं बल्कि सबसे बड़ा क्राइम कहूंगा। फिल्म के डायरेक्टर राजामौली को इसके लिए कम से कम 6 महीने के लिए जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने 600 करोड़ रुपए खर्च करके ऐसी घटिया फिल्म बनाई है। 

ये भी पढ़ें : 
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

RRR Advance Booking: क्या पहले ही तोड़ पाएंगी इस फिल्म का रिकॉर्ड, इतने रुपए में बिक रहे पहले शो के टिकट

Sanjay Dutt लंबे समय बाद परिवार संग आए नजर, अतरंगी रंग में दिखा KGF 2 स्टार तो ग्लैमरस दिखी पत्नी

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद