
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्टअवेटेड मूवी 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर फैन्स में जबर्दस्त उत्साह है। हालांकि, 3 साल पहले यानी 2018 में हुई इस फिल्म की घोषणा के बाद से अब तक यह फिल्म पर्दे पर नहीं आ पाई है। फिल्म में काफी स्पेशल इफेक्ट्स (VFX)हैं, जिसके चलते इसे शूट करने में वक्त लगा। पहले यह फिल्म 4 दिसंबर, 2020 को रिलीज होनी थी। हालांकि कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज और शूटिंग टल गई। इसके बाद मार्च, 2020 में लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग रुकी रही। वहीं, 2021 में भी अभी तक फिल्म का काम पूरा नहीं हो सका है। जिस वक्त फिल्म का रैपअप होना था तभी रणबीर और आलिया कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि अब जाकर इस फिल्म के 10 टीजर कट और 13 मोशन पोस्टर को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।
भले ही फिल्म की शूटिंग अब तक पूरी नहीं हुई हो, लेकिन करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने मार्च 2021 में ही फिल्म के मोशन पोस्टर्स और क्रिएटिव्स सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) को भेज दिए थे। 1 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच सीबीएफसी ने इन सभी प्रोमोज को पास करते हुए इन्हें U सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही इनमें किसी भी तरह का कोई कट भी नहीं लगाया गया है।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ट्रायोलॉजी है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिम्पल कपाड़िया नजर आएंगे। इन सभी कलाकारों के अलग-अलग इंट्रोडक्टरी मोशन पोस्टर्स आएंगे। इतना ही नहीं 5 मिनट का इंटरनेशनल लेवल का फर्स्ट लुक वीडियो भी मेकर्स जल्द ही जारी करने वाले हैं। इसमें फिल्म के साथ ही किरदारों के बारे में भी बताया जाएगा।
बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफिशियल लोगो 2019 में शिवरात्रि के दिन रिलीज किया गया था। ब्रह्मास्त्र एक सुपरनेचुरल रोमांटिक कहानी है। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म के इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।