जिस डिंपल ने किया था सुशांत-रिया को साथ देखने का दावा, सीबीआई ने उसे जमकर लगाई फटकार, कही ये बात

Published : Oct 11, 2020, 08:47 PM IST
जिस डिंपल ने किया था सुशांत-रिया को साथ देखने का दावा, सीबीआई ने उसे जमकर लगाई फटकार, कही ये बात

सार

सुशांत राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग एंगल से चल रही जांच में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रिहा हुए 5 दिन हो गए हैं। अब वो अपनी टीम के साथ उन सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने वाली हैं, जिन्होंने रिया और सुशांत को लेकर कई दावे किए थे। इनमें सबसे पहला नाम रिया की पड़ोसन डिंपल थवानी का है।

मुंबई। सुशांत राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग एंगल से चल रही जांच में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रिहा हुए 5 दिन हो गए हैं। अब वो अपनी टीम के साथ उन सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने वाली हैं, जिन्होंने रिया और सुशांत को लेकर कई दावे किए थे। इनमें सबसे पहला नाम रिया की पड़ोसन डिंपल थवानी का है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वे सबसे पहले डिंपल को एक्सपोज कर रहे हैं क्योंकि उसने झूठ कहा था कि सुशांत 13 जून को रिया को घर छोड़ने आए थे। वहीं, सीबीआई ने भी डिंपल को जमकर फटकार लगाई है।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे के मुताबिक, मैंने पहले ही कहा था कि एक बार रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल जाए तो फिर हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने रिया को बदनाम किया है। इनमें से एक है डिंपल थवानी, रिया की ही एक पड़ोसी है, जिसने दावा किया था कि वह सुशांत की फैन है। डिंपल का दावा है कि किसी ने उससे कहा था कि सुशांत 13 जून को रिया को घर छोड़ने आए थे। यह एक निराधार अफवाह है जो उस फैन ने मीडिया सर्कस के कारण फैलाई। 

मानशिंदे के मुताबिक, डिंपल भी लाइमलाइट में आना चाहती थी और यह दावा कर रही थी कि वो सुशांत को जानती है। उस फैन का बयान सीबीआई ने रिकॉर्ड किया है। मैं सभी ईमानदार जर्नलिस्ट से अपील करता हूं कि सभी उसके पास जाएं और उसका बयान रिकॉर्ड करें कि वह क्या कहती है। सत्यमेव जयते।

रिया की पड़ोसन डिंपल ने रविवार को सीबीआई के पास अपना बयान दर्ज करवाया। उन्होंने कहा कि उसने रिया सुशांत को नहीं देखा था, किसी और ने देखा था। वह इसलिए नहीं सामने आ रहा है क्योंकि वह सहज नहीं है। डिंपल ने बताया कि उसे नहीं पता कि उस आदमी ने दोनों को कहां देखा था। वहीं, सीबीआई ने डिंपल को चेतावनी भी दी है कि ऐसा कोई झूठ न बोलें जिसका कोई सबूत न हो।
 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?