
मुंबई. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में बिपिन रावत रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। बिपिन रावत के निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है। कई सेलेब्स ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है।
फेमस एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उन से हाथ मिला कर दिल और जुबान से खुद-ब-खुद जय हिंद निकलता था। जय हिंद।'
कंगना रनौत ने जताया शोक
कंगना रनौत (Kangana ranaut) ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर बिपिन रावत की तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि इस साल का सबसे दुखद खबर है जब बिपिन रावत और उनकी वाइफ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चले गए। देश बिपिन रावत के सर्विस को लेकर हमेशा आभारी रहेगा। ओम शांति, जय हिंद!]
अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'बिपिन रावत के अंतिम घंटों में देश ने उनके जीवन के लिए एक साथ प्रार्थना की, लेकिन मृत्यु जीत गई। उन्होंने एक बाघ का जीवन जिया। देश की रक्षा अपनी पूरी वीरता और साहस के साथ की और अंत में भी उन्होंने हार नहीं मानी। यह देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।'
अभिनेता सिद्धार्थ ने भी जताया शोक
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर साउथ अभिनेता सिद्धार्थ ने भी सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य व्यक्तियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की विनाशकारी खबर मिली। उनके परिवार जनों के लिए प्रार्थना और कुछ सकारात्मक विकास की उम्मीद। जीवन क्षणभंगुर और अप्रत्याशित है।
और पढ़ें:
Vicky Kaushal-Katrina Kaif के एज गैप को लेकर Kangana Ranaut ने दिया ये बड़ा बयान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।