'चंडीगढ़ करे आश‍िकी' का कलेक्शन 3 दिनों में महज 14.53 Cr, 'स्‍पाइडर मैन' कहीं ले ना डूबे आयुष्मान की मूवी

 'चंडीगढ़ करे आश‍िकी' (Chandigarh Kare Aashiqui)  शनिवार को 4.87 करोड़ का फिल्म ने कमाई किया। वहीं रविवार इनकम में थोड़ा सा इजाफा हुआ। रविवार को फिल्म ने 5.91 करोड़ रुबए का बिजनेस किया। 

मुंबई. बॉक्‍स ऑफिस पर आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्‍म 'चंडीगढ़ करे आश‍िकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने तीन दिनों में 14.53 करोड़ रुपए की कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म में 3.75 करोड़ का बिजनेस किया था। उम्मीद थी कि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म अपनी औसत रफ्तार से ही कमाई कर रही हैं। शनिवार को 4.87 करोड़ का फिल्म ने कमाई किया। वहीं रविवार इनकम में थोड़ा सा इजाफा हुआ। रविवार को फिल्म ने 5.91 करोड़ रुबए का बिजनेस किया। 

'चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना (ayushmann khurran) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के काम की सराहना तो हो रही है, लेकिन टिकट काउंटर पर भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। आयुष्मान की ये नई फिल्म एक ऐसे गठीले पहलवान टाइप लड़के की कहानी है जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो पहले लड़का थी। लिंग भेद की चर्चाओं में ‘ट्रांस’ कहकर संबोधित किए जाने वाले इस समुदाय की ये पहली कहानी है जो पर्दे पर पेश हो सकी है और इसके लिए इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक की भी खूब तारीफ हो रही है। 

Latest Videos

स्पाइडर मैन: नो वे होम की हो रही रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग

अलग स्टोरी होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ ज्यादा खींच नहीं पा रही है। आगे भी इस फिल्म के लिए मुश्किल होने वाली है। क्योंकि  'स्‍पाइडर मैन: नो वे होम' (Spiderman: No Way Home) सिनेमाघरों में लगने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही घंटों में 50 लाख रुपये से अध‍िक की बुकिंग हो चुकी थी। बाजार के जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि 'स्‍पाइडर मैन: नो वे होम' बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रचेगी। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्‍म को 'बाहुबली 2' और 'एवेंजर्स-एंडगेम' के बाद हिंदुस्‍तान में सबसे तगड़ा रेस्‍पॉन्‍स मिला है।

अगले कुछ दिन से होगी बड़े फिल्मों की बरसात

'स्पाइडर मैन: नो वे होम के लिए एडवांस बुकिंग रविवार की देर शाम 8.30 बजे शुरू हुई।  'पीवीआर' ने दावा किया है कि कि शुरुआत के महज 3 घंटे के भीतर टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। पीवीआर ने बताया कि 3 घंटे के भीतर स्पाइडरमैन के 50,000 से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं। 16 दिसंबर को स्पाइडर मैन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।  इसके बाद 17 दिसंबर को पुष्पा, 22 दिसंबर को द मैट्रिक्स रिसरेक्शन, 24 दिसंबर को 83 और 31 दिसंबर को जर्सी रिलीज होगी। यानी 31 दिसंबर तक सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में तहलका मचाने वाली है।

और पढ़ें:

ANKITA LOKHANDE अपने होने वाले दूल्हे का हाथ थाम पहुंची हल्दी सेरेमनी में, मस्ती में डूबे नजर कपल

Kareena Kapoor और Amrita Arora हुए कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में कई पार्टियों में आईं थी नजर

Alia Bhatt ने निभाया पू का किरदार, Ranvir Singh पर गए उनपर भारी, करीना बोली-POO से बेटर कोई नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार