कैंसर पर बात कर रहीं एक्ट्रेस से ट्रोलर बोली- 'फिर आ गईं सहानुभूति बटोरने', जवाब में एक्ट्रेस ने जमकर लताड़ा

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं। वे इस बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्रोलर की क्लास लगाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कृष्णादासी', 'एक चुटकी आसमां', 'तुम्हारी दिशा' और 'तीन बहूरानियां' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस छवि मित्तल बीते काफी वक्त से कैंसर से जूझ रही थीं। इस दौरान वे ब्रेस्ट कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखती आ रही थीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस कैंसर से मुक्त हो चुकी हैं पर फिर भी वे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इससे जूझने के अपने एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं। इसी बीच जब बीते दिनों एक वीडियो अपलोड किया तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। अब छवि ने एक यूजर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर उसको लताड़ा।

Latest Videos

'मैंने कैंसर को नहीं कैंसर ने मुझे चुना है'
दरअसल, एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, 'तुम फिर आ गई यहां, सहानुभूति हासिल करने और खुद का पीआर करने भी...।' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर लिखा, 'यह कमेंट मेरी पोस्ट पर कल से है, जब मैंने कैंसर के बारे में बात की थी और बताया था कि मैं इससे किस तरह से जूझ चुकी हूं। सुप्रिया, मैंने कैंसर को नहीं चुना बल्कि कैंसर ने मुझे चुना था। जिस इमोशनल ट्रॉमा से कैंसर सर्वाइवर जूझता है, तुम उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। जो लोग हमारे करीब होते हैं न वो तक इस दर्द का अंदाजा नहीं लगा सकते।'

'दुआ करूंगी तुम्हे शांति मिले'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सुप्रिया, तुम तो यह भी नहीं जानती हो कि मैंने इस बारे में पब्लिक प्लेस में खुलकर बोलने के लिए कितनी हिम्मत जुटाई है। जिस तरह तुमने एक कैंसर सर्वाइवर को ट्रोल करने की कोशिश की है, वह कमाल है। वैसे जिस तरह तुम मेरी सोच के बारे में नहीं सोच पा रही हो कि मैंने यह किस तरह वीडियो बनाया है, मैं भी नहीं सोच पा रही हूं कि तुम अपनी लाइफ में कितने ट्रॉमा में हो। तुम किस तरह की निगेटिविटी में घिरी हुई हो। जैसे मैं सोशल मीडिया पर बाकी की चीजें शेयर करती हूं, मैं तुम्हारे लिए दुआ करूंगी कि तुम्हें शांति मिले।'

फैंस बोले, 'आपकी पॉजिटिविटी सबसे ऊपर है'
छवि की इस पोस्ट पर उनके फैंस उनका पूरी तरह सपोर्ट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'छवि मैम, आप पॉजिटिविटी बांटते रहिए और इस तरह के लोगों को इग्नोर करते रहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप कइयों के लिए इंस्पिरेशन हो।' एक यूजर ने लिखा, 'आप फाइटर हो। आपकी पॉजिटिविटी सारी निगेटिविटी से ऊपर है।'

और पढ़ें...

500 वर्कर्स ने 4 महीने में तैयार की इस डकैत की दुनिया, 140 दिन शूटिंग-2.5 साल VFX वर्क के बाद तैयार हुई शमशेरा

'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा

500 करोड़ बजट वाली फिल्म से रिलीज हुआ एक और पोस्टर, पहली बार योद्धा के रोल में नजर आएगा साउथ का यह सुपरस्टार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम