निकितन धीर और कृतिका सेंगर ने गुरुवार को अपनी पहली संतान के रूप में बेटी का वेलकम किया। हालांकि, अभी तक कपल की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
मुंबई. 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली के किरदार से पॉपुलर हुए अभिनेता निकितन धीर पापा बन गए हैं। उन्की पत्नी और पिछली बार टीवी शो 'छोटी सरदारनी' (Choti Sarrdaarni) में नजर आईं एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) ने गुरुवार (12 मई) को बेटी को जन्म दिया। 42 साल के निकितन और 35 साल की कृतिका की यह पहली संतान है, जो शादी के लगभग साढ़े सात साल बाद पैदा हुई है। हालांक, अभी तक कपल ने खबर की पुष्टि नहीं की है।
नवम्बर 2021 में किया था प्रेग्नेंसी का खुलासा
निकितन अभिनेता पंकज धीर के बेटे हैं। उन्होंने 3 सितम्बर 2014 को कृतिका सेंगर से शादी की। यह अरेंज मैरिज थी। 13 नवम्बर 2021 को कृतिका-निकितन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कृतिका की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया। उन्होंने एक कपल फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "2022 में धीर जूनियर आ रहा/रही है।"
प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया तो नहीं हो रहा था यकीन
कृतिका ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "मैंने घर पर एक टेस्ट किया, क्योंकि लक्षण प्रेग्नेंसी के थे। जब मुझे यह पॉजिटिव दिखा तो मैं बाथरूम में बैठ गई। अगले चार घंटे तक मैंने यह खबर किसी के साथ साझा नहीं की। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं इसके लिए तैयार थी, लेकिन यह नहीं सोचा था कि इतने जल्दी हो जाएगा।"
कृतिका ने आगे कहा था, "निकितन दूसरे कमरे में थे। मैं बार-बार कमरे के अंदर जाती और बाहर आ जाती। जब उन्होंने मुझे ऐसा करते देखा तो बोले कि तुम बैठ क्यों नहीं जातीं। अंदर-बाहर क्यों हो रही हो। फिर मैंने उन्हें बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं। वह हंसने लगे और बोले कि मजाक फिर कभी करना। मैंने उन्हें टेस्ट का रिजल्ट दिखाया तो वह ख़ुशी से चिल्ला उठे। मैंने उन्हें चिल्लाने से रोका, क्योंकि मैं अपने पैरेंट्स को सरप्राइज देंना चाहती थी। जब हमने परिवार को यह बात बताई तो सब एक ही पल में इमोशनल हो गए और ख़ुशी से झूम उठे।"
और पढ़ें...
आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह