‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ मराठी फिल्म को 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। फिल्म में महिलाओं और बच्चों को बहुत ज्यादा आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। इस मूवी को लेकर महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
मुंबई. मशहूर फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) मुसीबत में घिरने वाले हैं। उनके खिलाफ ब्रांदा की एक स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है। महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ में महिलाओं और बच्चों को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने को लेकर यह शिकायत दर्ज की गई है। बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले महेश मांजरेकर पर महिला आयोग भी कुछ दिन पहले सख्त हुई थी। महिला आयोग ने चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई थी।
वहीं, 27 जनवरी को क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था ने कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील सामग्री की बिक्री आदि), 295 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य या शब्दों के लिए सजा), 34 (कॉमन इंटेंशन) और महिला निषेध अधिनियम के अश्लील प्रतिनिधित्व के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
ओटीटी पर रिलीज हुई मूवी
‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ मराठी फिल्म को 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में महिलाओं और बच्चों को बहुत ज्यादा आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि इस फिल्म में मौजूद सामग्री ने समाज में असामंजस्य पैदा किया था, जिसके परिणामस्वरूप पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
महेश मांजरेकर ने केस दर्ज होने पर दिया ये बयान
वहीं केस दर्ज को लेकर महेश मांजरेकर ने नाराजगी जताई। एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज हर फिल्म में किसी न किसी चीज के खिलाफ हर किसी को आपत्ति है। हम हर उस व्यक्ति की पूर्ति नहीं कर सकते जिन्हें आपत्ति है। प्रोड्यूसर्स कानूनी राय लेंगे और रिस्पांस देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने फिल्म बनाई और इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को दिखाया, जिसने हमारी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया हम इसके लिए राजी हो गए क्योंकि हमें पता था कि हमारी फिल्म एडल्ट ऑडियंस के लिए है।
मूवी में ये कलाकार आ रहे हैं नजर
बता दें कि इस मूवी में कश्मीरा शाह,उमेश जगताप, गणेश यादव, अतुल काले, अश्विनी कुलकर्णी, सविता मालपेकर ,प्रेम धर्माधिकारी, वरद नागवेकर, छाया कदम, शशांक शेंडे, रोहित हल्दीकर और ईशा दिवेकर ने अहम किरदार निभाया है।
और पढ़ें:
Bigg Boss 15 Grand Finale: उर्वशी ढोलकिया-गौहर खान समेत ये सितारे बढ़ाएंगे Salman Khan के शो की शोभा
Palak Tiwari से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बनाई दूरी, ये बड़ी वजह आ रही सामने
'ब्रा और भगवान' कमेंट पर Shweta Tiwari ने मांगी माफी, सफाई में कही ये बात