एक्ट्रेस जरीना वहाब पिछले 5 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती में हैं। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनको बहुत ही गुपचुप तरीके से अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इसकी जानकारी परिवार, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्तों की हो बताई गई। जरीना का ट्रीटमेंट करने वाले डॉ. जलील पारकर ने भी उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा- जरीना को जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, थकान और बुखार था। और जब वह भर्ती हुईं थीं, तो उनका ऑक्सीजन स्तर काफी कम था।
मुंबई. आदित्य पंचोली की पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब पिछले 5 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती में हैं। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें जब अस्पताल लाया गया तब उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे, जो धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गए और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें वेंटीलेटर की अभी तक जरूरत नहीं पड़ी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा जाएगा।
गुपचुप तरीके से किया अस्पताल में भर्ती
जरीना वहाब को बहुत ही गुपचुप तरीके से अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इसकी जानकारी परिवार, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्तों की हो बताई गई। जरीना का ट्रीटमेंट करने वाले डॉ. जलील पारकर ने भी उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा- जरीना को जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, थकान और बुखार था। और जब वह भर्ती हुईं थीं, तो उनका ऑक्सीजन स्तर काफी कम था।
पहले से ठीक है
जरीना या उनके परिवार ने इस पर मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, डॉ. जलील का कहना है कि जरीना पहले से ठीक हैं और वह घर भी जा सकती हैं। हालांकि, जरीना की बाद की कोरोना टेस्ट नेगेटिव आई या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। इसके बारे में उनके पति आदित्या पंचोली और बेटे सूरज पंचोली ने कुछ नहीं बताया है। ये लोग संक्रमित हुए या नहीं ये भी नहीं कहा जा सकता।
ये सेलेब्स भी हो चुके है कोरोना का शिकार
कोरोना वायरस अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, किरण कुमार, पूरब कोहली, कनिका कपूर, पार्थ समथान और जेनेलिया डिसूजा वायरस की चपेट में आ चुके हैं।