'Decoupled' में माधवन और सुरवीन चावला का दिखा जबरदस्त केमिस्ट्री, पति-पत्नी के रिश्ते की छिपी सच्चाई है सीरीज

Published : Dec 17, 2021, 05:07 PM IST
'Decoupled' में माधवन और सुरवीन चावला का दिखा जबरदस्त केमिस्ट्री, पति-पत्नी के रिश्ते की छिपी सच्चाई है सीरीज

सार

सीरीज में दिखाया गया है कि कपल अपने-अपने पेशे में सफल हैं। एक वेंचर कैपिटलिस्ट हैं, दूसरा फेमस लेखिका। उनकी एक बेटी रोहिणी हैं। आलीशान घर में दोनों रहते हैं। बाहरी दुनिया में एक आदर्श पति-पत्नी हैं, जबकि अंदर दोनों के बीच कोई प्यार नहीं बचा हैं।

मुंबई. 'डिकपल्ड' ('Decoupled') वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। आर माधवन ( R Madhavan) और सुरवीन चावला ( Surveen Chawla) की इसमें गजब की केमिस्ट्री दिख रही हैं। पति-पत्नी की भूमिका में दोनों बिल्कुल फिट बैठते हैं। डिकपल्ड की कहानी हर उस इंसान की है जो एक वक्त बाद अपने जीवन से रोमांस जाने से तन्हा हो जाता है। हार्दिक मेहता की नई वेब सीरीज 'डिकपल्ड ' के पहले ही फ्रेम में बताया जाता है कि आर्य (आर माधवन) और श्रुति (सुरवीन चावला) तलाक लेने की तरफ बढ़ते हैं। 

'डिकपल्ड' की कहानी हंसाने और रुलाने वाली 

सीरीज में दिखाया गया है कि कपल अपने-अपने पेशे में सफल हैं। एक वेंचर कैपिटलिस्ट हैं, दूसरा फेमस लेखिका। उनकी एक बेटी रोहिणी हैं। आलीशान घर में दोनों रहते हैं। बाहरी दुनिया में एक आदर्श पति-पत्नी हैं, जबकि अंदर दोनों के बीच कोई प्यार नहीं बचा हैं। कैसे वो अपने परिवार और दोस्तों के कोशिशों के बीच धीरे-धीरे करीब आते हैं। इस सीरीज में नाटक बहुत ज्यादा है। कहानी कभी आपको हंसाएगी तो कभी इमोशनल कर देगी। पति-पत्नी के झगड़े का बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है वो भी इसमें दर्शाया गया है। 

8 एपिसोड में हैं वेब सीरीज 

कहानी में आर्य एक सनकी, कायर, अधेड़ उम्र का व्यक्ति और हर चीज को गंभीरता से लेने वाला किरदार है। जिसकी वजह से आसपास यहां तक की उनकी पत्नी श्रुति भी उन्हें नापसंद करती हैं। इस पूरी कहानी को 8 एपिसोड में समेटा गया है। आर माधवन की एक्टिंग के बारे में तो कुछ कहना बेकार है। वो जो भी किरदार निभाते हैं उसमें जान डाल देते हैं। वहीं सुरवीन चावला पिछले कुछ सालों में अपनी भूमिकाओं को ध्यान से चुना और फिल्म जगत में अपनी अलग जगह बनाई है। 'डिकपल्ड' चावला को अपनी काबिलियत साबित करने का भरपूर मौका देती हैं। एक्ट्रेस दर्शकों को बिल्कुल निराश नहीं करती हैं।

और पढ़ें:
Hina Khan ने ट्रेडिशनल लुक में मोहा फैंस का मन, बालों में गुलाब लगाए हरे सूट में एक्ट्रेस दिखीं गजब की खूबसूरत

ROUND UP 2021: KAREENA KAPOOR और SHILPA SHETTY के पति से लेकर इन सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड

अब 2 दिन बाद नहीं बल्कि नए साल में होगा Vicky Kaushal-Katrina Kaif का रिसेप्शन, इस वजह से फंसा पेंच

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा