
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। हाल ही में कपल मालदीव्स से हनीमून मनाकर मुंबई लौट आया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित बरवाड़ा फोर्ट में शादी के बाद कपल के दोस्तों और करीबियों को ग्रैंड रिसेप्शन का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले थे। लेकिन ताजा जनकारी की मानें तो उन्होंने अपना रिसेप्शन जनवरी तक खिसका दिया है। ऐसा करने की कुछ वजह सामने आ रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो विक्की और कैटरीना रिसेप्शन डेट्स को लेकर ऑप्शन देख रहे हैं। प्लान है कि या तो आने वाले हफ्ते में रिसेप्शन करना है। वहीं, रिसेप्शन डेट जनवरी के शुरुआती हफ्ते में पुश की जा सकती है, क्योंकि इस वक्त मुंबई में कोरोना केस बढ़ रहे हैं।
कपल के सामने है ये भी दिक्कत
कपल के सामने एक दिक्कत ये भी है कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते कई सेलेब्स ट्रैवल कर रहे हैं। वे रिसेप्शन के लिए मुंबई में मौजूद नहीं होंगे। कैटरीना-विक्की अपने मेहमानों की उपस्थिति पर भी नजर रख रहे हैं। वहीं, एक करीबी ने खुलासा किया कि बीएमसी गाइडलाइंस जारी करने को लेकर काफी सख्त है। इसके हिसाह से जो भी बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख पब्लिक में जा रहे हैं, टेस्ट करने के बच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
- हाल ही में जब विक्की-कैटरीना मालदीव्स से हनीमून मनाकर मुंबई पहुंचे तो दोनों ने ही मास्क नहीं लगाया था। देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 28 सिर्फ महाराष्ट्र में हैं। वहीं राज्य के अंदर की बात करें तो अकेले मुंबई में बुधवार तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 12 मरीज हैं। हाल ही में करण जौहर की पार्टी से लौटीं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
- बता दें कि कपल अपने नए घर में शिफ्ट होगा। जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लिया। 4 बीएचके के इस अपार्टमेंट में इंटीरियर का काम भी पूरा हो चुका है। खबरों की मानें तो रिसेप्शन के बाद कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। वहीं, विक्की के पास भी कई प्रोजेक्ट्स है।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन
Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल
17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।