दोस्त की बाहों में तोड़ा था 'भाभी जी...' के मलखान ने दम, बोले- यह मेरे लिए सबसे दर्दनाक फीलिंग है

एक्टर दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं हैं। हाल ही में उनके लिए एक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर दीपेश के दोस्त जैन खान ने मीडिया से बात की। जैन ही वो शख्स हैं जो दीपेश के आखिरी वक्त में उनके साथ थे। जानिए जैन ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) उर्फ मलखान अब इस दुनिया में नहीं है। 23 जुलाई को 41 साल की उम्र में उन्होंने अचानक ही दुनिया को अलविदा कह दिया। सोमवार को उनके लिए एक प्रार्थना सभा (Prayer Meet) रखी गई थी जिसमें उनके साथ काम करने वाले कई कलाकार पहुंचे। इस प्रेयर मीट के दौरान के कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें दीपेश के को-स्टार्स उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से वीडियो दीपेश के दोस्त जैन खान का भी है जिनकी गोद में ही दीपेश ने दम तोड़ा। जैन ने अपने दोस्त दीपेश की मौत के चंद घंटे पहले की कहानी सुनाई।

उस दिन उनका कॉल टाइम 1 बजे था
जैन ने मीडिया से बातचीत में दीपेश के आखिरी पलों को याद करते हुए कहा, 'सुबह के 7.20 बजे थे। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। दीपेश जिम खत्म करने के बाद दौड़ते हुए मेरे पास आए। वो चाहते थे मैं उन्हें भी अपने साथ क्रिकेट खेलने दूं। चूंकि आमतौर पर वो शनिवार को नहीं खेलते क्योंकि उनका कॉल टाइम होता था इसलिए मैंने पूछा कि आज आप फ्री कैसे? तो उन्होंने बताया कि उनका शूट लेट है। फिर हम काम के बारे में बात करते करते ग्राउंड तक पहुंचे।'

Latest Videos

वो अचानक मेरे पैरों में गिर पड़े 
जैन ने आगे बताया, 'हमने मैच खेलना शुरू किया। वो बॉलिंग टीम में थे और मैं बैटिंग में था। वो बॉलिंग कर रहे थे और मैं उनके पीछे ही खड़ा था। दीपेश ने एक ओवर बॉलिंग की और मेरे पास टोपी लेने के लिए आए और तभी वो मेरे पैरों में गिर पड़े। मैंने उन्हें देखा तो मुझे उनकी सांसें रुकने का आभास हो रहा था। मैं शॉक्ड था। मैंने दीपेश को कभी भी ऐसे नहीं देखा था। वो काफी एक्टिव रहते थे। यह देखकर हम सभी शॉक्ड थे। हमने एम्बुलेंस के लिए कुछ देर इंतजार किया। फिर अपनी ही गाड़ी से उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'

बेटे को सिंगर बनाना चाहते थे
अपनी मनोस्थिति बयां करते हुए जैन ने कहा, 'मैं कभी भी इस लॉस से उभर नहीं पाऊंगा। दीपेश मेरे लिए काफी सपोर्टिव थे। हम काम के बारे में बात करते थे। अपने दोस्त को अपनी बाहों में दम तोड़ते देखना सबसे दर्दनाक फीलिंग है। उसका बच्चा भी अभी काफी छोटा है। वो मुझे चाचा कहकर बुलाता है। दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा गायक बने।'

को-एक्ट्रेस चारू ने भी लिखा था इमोशनल पोस्ट
इससे पहले दीपेश के निधन के दो दिन बाद उनकी को-एक्ट्रेस चारू मलिक ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'दीपेश सबसे  प्यार करता था। किसी-किसी बात पर थोड़ा नराज़ हो जाया करता था। वो बातें जिन्हें आप और हम इग्नोर कर सकते हैं, वो नहीं कर पाता था। सेट पर सबसे ज्यादा वैभव (टीका) और मुझसे क्लोज था। मुझसे कहता था अब दुनियादारी सीख रहा हूं। मैंने बहुत टेंशन ले ली। अब सबसे ऊपर उठ जाऊंगा। वो ऊपर से स्ट्रॉन्ग था पर अंदर से बिल्कुल बच्चा था, एकदम मासूम और साफ दिल। वो कहता था हमेशा फिट रहूंगा, स्टाइलिश रहूंगा, पुराने दोस्तों से मिलूंगा और भी बहुत कुछ...'. इसके अलावा भी चारू ने इस पोस्ट में दीपेश के बारे में बहुत सारी बातें बताई हैं।

और पढ़ें...

'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने यूं ढाया कहर, कभी मिली तारीफ तो कभी हुईं ट्रोल

Birthday Special: एक्टिंग के अलावा कृति को पसंद है यह काम, जानिए बाथरूम में बैठकर क्या-क्या करती हैं एक्ट्रेस

रणवीर सिंह को फॉलो करते हुए टीवी के इस एक्टर ने शेयर किया न्यूड फोटोशूट, तस्वीर देखकर नाराज हुई पत्नी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य