दीपिका को लेकर बढ़ा और विवाद, अब विज्ञापनों पर भी दिखा असर, एंडोर्समेंट्स कंपनियां हुईं सर्तक

जेएनयू जाने के बाद जहां लोगों ने उनकी फिल्म का बायकॉट किया वहीं, अब एंडोर्समेंट्स कंपनियां भी सर्तक हो गई हैं। दीपिका जिन विज्ञापनों से जुड़ी है उन्हें पर स्क्रीन पर दिखाना भी कम कर दिया गया है। दीपिका को लेकर ट्विटर पर #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ #DeepikaPadukone #Chhapaak ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण को जेएनयू प्रदर्शन में जाना महंगा पड़ रहा है। जब से वे वहां गई है उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जेएनयू जाने के बाद जहां लोगों ने उनकी फिल्म का बायकॉट किया वहीं, अब एंडोर्समेंट्स कंपनियां भी सर्तक हो गई हैं। दीपिका जिन विज्ञापनों से जुड़ी है उन्हें पर स्क्रीन पर दिखाना भी कम कर दिया गया है। दीपिका को लेकर ट्विटर पर #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ #DeepikaPadukone #Chhapaak ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। 

ब्रांड्स हुए सतर्क
विज्ञापनों और फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली दीपिका से अपने जुड़ाव को लेकर प्रमुख ब्रांड्स ने सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। जेएनयू में नकाबपोशों ने छात्रों पर रॉड, चेन और लाठियों से हमला किया था। इसके विरोध में लेफ्ट विंग के छात्रों की ओर से आयोजित एक प्रदर्शन में दीपिका भी कैंपस में गई थीं। इससे नाराज एक वर्ग ने दीपिका की नई फिल्म छपाक का विरोध शुरू कर दिया। अब विवाद को देखते हुए ब्रांड्स भी सतर्कता बरत रहे हैं।


कम किया विज्ञापन दिखाना
कुछ ब्रांड्स ने कहा कि वे दीपिका वाले अपने विज्ञापनों को फिलहाल के लिए कम दिखा रहे हैं। वहीं फेमस स्टार्स के एंडोर्समेंट्स संभालने वाले मैनेजरों ने कहा कि आने वाले समय में विज्ञापनों के करारों में इस तरह के क्लॉज जोड़े जा सकते हैं, जिनमें किसी सेलिब्रिटी के राजनीतिक की ओर रूख और प्रशासन के नाराज हो सकने वाले जोखिम का जिक्र होगा। आईपीजी मीडिया ब्रांड्स में चीफ एग्जिक्यूटिव शशि सिन्हा ने कहा, 'सामान्य तौर पर ब्रांड्स सुरक्षित दांव चलते हैं। वे किसी विवाद से बचना चाहते हैं।'


10 मिनट रूकी थी दीपिका
जेएनयू स्‍टूडेंट्स के प्रदर्शन में मंगलवार को दीपिका पहुंची थीं। इस मौके पर उन्‍होंने छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की थी। दीपिका यहां करीब 10 मिनट रूकी थीं। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दीपिका पर निशाना साधा। उन्‍होंने ट्वीट करके लोगों से अपील की थी कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है। इसलिए उनकी फिल्म का बहिष्कार करें। इसके बाद से लोगों ने फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू किया था और फिल्म की एडवांस बुकिंग तक कैंसिल करवा दी थी। 


छपाक को मिली कम स्क्रीन
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के मुकाबले छपाक को कम स्क्रीन मिली है। छपाक को देशभर में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले हैं। कुल मिलाकर फिल्म को 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। वहीं, तान्हाजी भारत में कुल 3880 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। वहीं विदेश में फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिले हैं, यानी कुल मिलाकर तान्हाजी को 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। बता दें कि छपाक ने तीन में 19.02 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी