दीपिका को एक शख्स ने मैसेज करते हुए दी गाली, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे लिया ट्रोलर से बदला

Published : Feb 13, 2021, 09:20 PM IST
दीपिका को एक शख्स ने मैसेज करते हुए दी गाली, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे लिया ट्रोलर से बदला

सार

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कई बार दीपिका हेटर्स और ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। हाल ही में एक ट्रोलर ने दीपिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर सीधे मैसेज कर गालियां दीं। इस पर दीपिका ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उस शख्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया।

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कई बार दीपिका हेटर्स और ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। हाल ही में एक ट्रोलर ने दीपिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर सीधे मैसेज कर गालियां दीं। इस पर दीपिका ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उस शख्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया। इसके साथ ही दीपिका ने लिखा- वाह! तुम्हारे परिवार और दोस्तों को तुम पर कितना गर्व होगा।

दीपिका पादुकोण ने जिस यूजर के मैसेजेस का स्क्रीनशॉट अपने स्टेटस पर लगाया है उसकी लोकेशन मुंबई महाराष्ट्र की है और उसका नाम साहिल शाह है। दीपिका ने इस स्क्रीनशॉट के साथ लिखा- Wow! your Family and friends must be soo proud of you.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगी। कपिल देव और 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड इस फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दीपिका इसमें कपिल की पत्नी रोमी देव के रोल में दिखेंगी। इसके अलावा दीपिका डायरेक्टर शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं। दीपिका इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' में नजर आएंगी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?