Fact Check: दीपिका की 'छपाक' में एसिड फेंकने वाले नदीम के नाम बदलने का क्या है सच?

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में दीपिका इन दिनों इसकी प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में उनकी फिल्म को लेकर विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है।

मुंबई. दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में दीपिका इन दिनों इसकी प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में जेएनयू के छात्रों पर कुछ नकाबपोश लोगों अटैक किया था, जिसमें स्टूडेट्स और टीचर्स को चोटें आई। इस मामले को जानने के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारे उनका हाल जानने और सपोर्ट करने के लिए गए थे। ऐसे में दीपिका पादुकोण भी वहां पहुंची। लेकिन उनका वहां जाना मुसीबत हो गया। लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके बाद अब उनकी फिल्म पर दोषी नदीप खान के नाम को बदलकर राजेश करने का आरोप लग रहा है। 

ट्विटर पर मचा बवाल 

'छपाक' एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाली की कहानी पर आधारित है। ट्व‌िटर पर 'छपाक' को लेकर यह कहा जा रहा है कि लक्ष्मी पर असल में एसिड फेंकने वाले वाले शख्स का नाम नदीम खान था, जबकि फिल्म में उसका नाम राजेश रखा गया है। आरोप है कि मेकर्स ने जानबूझकर ऐसा किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में राजेश नाम के शख्स का किरदार मूवी में एसिड फेंकने वाले अपराधी का नाम नहीं है। जबकि, राजेश और नदीम नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब तक इन दोनों नामों को लेकर डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं, लेकिन यह सच नहीं है। खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म में एसिड फेंकने वाले का नाम बबलू उर्फ बशीर खान है, हालांकि मेकर्स की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

 

'छपाक' की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' से एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी। वो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही थीं। 'छपाक' की बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। लोगों को ये मूवी काफी पसंद भी आई। जहां सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा फिल्म में अपराधी का नाम बदलने का दावा किया जा रहा है वहीं, जिन लोगों ने इस मूवी को देखा है। वो इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है।  

ये है नदीम खान

बता दें, नदीम खान ने साल 2005 में दिल्ली के खान मार्केट के पास लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने जैसा गंभीर अपराध किया था, तब उसकी उम्र 32 साल थी। वहीं, लक्ष्मी 15 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि नदीम ने लक्ष्मी के सामने शादी का प्रपोजल रखा था, लेकिन लक्ष्मी ने उससे शादी से मना कर दिया था। इसके बाद तीन लोगों ने लक्ष्मी पर एसिड फेंका था। इसमें नदीम भी शामिल था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts