Deepika Padukone को इनकी वजह से मिली थी पहली फिल्म, फर्स्ट इंटरव्यू में बेहद डरी-सहमी दिखी थी एक्ट्रेस

Published : Jan 05, 2022, 11:46 AM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 11:48 AM IST
Deepika Padukone को इनकी वजह से मिली थी पहली फिल्म, फर्स्ट इंटरव्यू में बेहद डरी-सहमी दिखी थी एक्ट्रेस

सार

दीपिका पादुकोण 36 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को पैदा हुईं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फराह खान (Farah Khan) की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद तो दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि दीपिका को इस फिल्म में काम कैसे और किसकी वजह से मिला था।

मुंबई। दीपिका पादुकोण 36 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को पैदा हुईं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फराह खान (Farah Khan) की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद तो दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि दीपिका को इस फिल्म में काम कैसे और किसकी वजह से मिला था। ज्यादातर लोगों को लगता है कि दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने वाली फराह खान या फिर शाहरुख खान हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। 

मलाइका की वजह से दीपिका को मिली पहली फिल्म : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के लिए फराह खान को फ्रेश चेहरे की तलाश में थीं। उन्होंने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को देखा था और उन्हें वो पसंद भी आई थीं। बाद में उन्होंने इस बारे में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से कहा कि उन्हें कोई अच्छी लड़की सजेस करें। चूंकि मलाइका की दोस्ती मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स से थी और दीपिका उनके लिए रैम्प वॉक भी कर चुकी थीं। मलाइका ने जैसे ही वेंडेल से फ्रेश चेहरे की बात की तो उन्होंने दीपिका का नाम सुझा दिया। इस तरह दीपिका को उनकी पहली फिल्म मिली। 

जब डरी-सहमी दिखीं दीपिका पादुकोण : 
अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) में काम करने के बाद दीपिका (Deepika Padukone) ने अपना पहला इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान दीपिका काफी नर्वस नजर आई थीं। दीपिका ने कहा था कि जब भी मैं सेट पर नर्वस हो जाती थी तो फराह मैम (डायरेक्टर) और शाहरुख (Shahrukh Khan) सर मेरी मदद करते थे। इस दौरान कई जगह दीपिका डर हुई दिखती हैं और उनकी आवाज कांपती है। इंटरव्यू के दौरान दीपिका अटक-अटक कर बात करती हैं। हालांकि, आज की तारीख में दीपिका बॉलीवुड की सबसे कामयाब और महंगी हीरोइंस में से एक हैं। 

इन फिल्मों में दिखेंगी दीपिका : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आई थीं। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था। दीपिका जल्द ही फिल्म गहराइयां और पठान में नजर आने वाली हैं। गहराइयां में दीपिका के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी काम कर रहे हैं। वहीं पठान में वो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें : 

Deepika Padukone Birthday: 300 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं दीपिका, पति के साथ रहती हैं इस आलीशान घर में

Udai Chopra Birthday: 8 साल से फिल्मों में नहीं दिखे Rani Mukerji के देवर, कभी इस एक्ट्रेस से होनेवाली थी शादी
अमेरिकी रैपर J Tash ने पहले गोली मारकर किया गर्लफ्रेंड का मर्डर फिर खुद को भी किया खत्म

दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आई Anita Raaj, खुद को किया घर में ही क्वारंटाइन

Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह

Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे से लेकर बॉलीवुड विलेन Prem Chopra तक, 1 महीने में इतनो को हुआ Corona

 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!