
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) की सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। सामने आई फोटो में करीना बिना मेकअप नजर आ रही है। इतना ही नहीं फोटो में उनके गाल पिचके, आंखों के नीचे काले धब्बे भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि करीना की वायरल हो रही ये फोटो उनके टीनएज की है। ये उस दौर की है जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू ही किया था। आपको बता दें कि उन्होंने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में भिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) उनके साथ लीड रोल में थे। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। आज इंडस्ट्री में उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है।
बचपन से था हीरोइन बनने का सपना
करीना कपूर बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। वे अक्सर अपने पापा रणधीर कपूर के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर जाया करती थी। उन्हें सेट पर काफी मजा आता था। वैसे तो कपूर खानदान में बहू और बेटियों को फिल्मों में काम करने की मनाई है लेकिन बबिता ने अपनी दोनों बेटियों को बॉलीवुड में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। करिश्मा कपूर की तरह ही करीना ने भी कपूर खानदान की परंपरा को तोड़कर एक्टिंग में अपना करियर बनाया। बॉलीवुड में आने के बाद करीना काफी फेमस हुई। कभी खुशी कभी गम में पू वाला कैरेक्टर आज भी लोगों को खूब पसंद आता हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे।
लुक्स पर करती है एक्सपेरिमेंट्स
करीना कपूर हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। शुरुआत में उन्हें थोड़ा फैट कहा जाता था, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को चेंज किया और साइज जीरो का ट्रेंड लेकर आई। करीना का ये लुक काफी चर्चा में रहा था। फिल्म टशन के सेट पर करीना की मुलाकात सैफ अली खान से हुई। दोनों ने कई सालों तक एक - दूसरे को डेट किया और 2012 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे हैं। करीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अजनबी, ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, जैसी फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी रैपर J Tash ने पहले गोली मारकर किया गर्लफ्रेंड का मर्डर फिर खुद को भी किया खत्म
दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आई Anita Raaj, खुद को किया घर में ही क्वारंटाइन
Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।