फिल्म 'देहाती डिस्को' बाप-बेटे की इमोशनल जर्नी की कहानी है:निर्देशक मनोज शर्मा

कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे स्टारर कॉमेडी फिल्म 'शर्मा जी की लग गई' सहित कई हिट फिल्मों के लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की नेक्स्ट फ़िल्म देहाती डिस्को 27 मई को रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

मुंबई.  'देहाती डिस्को' मनोज शर्मा के डायरेक्शन में बन रहा है। यह फ़िल्म बाप बेटे भोला और भीमा की इमोशनल कहानी है। भोला का किरदार बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर गणेश आचार्या निभा रहे हैं जबकि उनके बेटे भीमा का रोल मास्टर सक्षम शर्मा ने निभाया है जो सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं।

डायरेक्टर मनोज शर्मा का कहना है कि बेशक यह फ़िल्म डांस पर बेस्ड है मगर यह बाप बेटे की इमोशनल जर्नी भी है। इस फ़िल्म को करते समय उन्हें खूब मजा आया।  हालांकि गणेश आचार्य पहले भी अदाकारी कर चुके हैं, मगर इस फ़िल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। लॉकडाउन के दौरान हम दोनों ने साथ मे मिलकर फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। हमने जैसी कल्पना की थी, फ़िल्म वैसी ही खूबसूरत बनी है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह सिनेमा पसंद आएगा।

Latest Videos

गणेश आचार्या और रवि किशन की जोड़ी मचाएगी धूम

मनोज शर्मा ने आगे बताया कि गणेश आचार्या के अलावा रवि किशन ने भी फ़िल्म में गजब का काम किया है। उन्होंने राधे का महत्वपूर्ण किरदार निभाया है, स्क्रीन पर जब वह आते हैं तो उनका लुक, उनकी उपस्थिति दर्शकों के लिए एक ट्रीटमेंट होगी। मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने  भी उम्दा अभिनय किया है। फ़िल्म की 45 दिनों की लगातार शूटिंग लखनऊ में बड़े स्तर पर की गई थी, जिसमें काफी डांसर्स, क्राउड भी थे। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा ने मेरा पूरा साथ दिया और सिर्फ इतना कहा कि मनोज जी, आपको अच्छी फिल्म बनानी है। मैं अपने तमाम निर्माताओं का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे अच्छा काम करने का मौका दिया और मैं अपने हिसाब से टीम चुन पाया। रेमो डिसूजा ने भी इसमें गेस्ट अपीरियंस किया है, मैं उन्हें भी धन्यवाद कहना चाहूंगा।

टी सीरीज गाने को करेगी रिलीज

इस फिल्म का संगीत भी इसका हाइलाइट है। इस डांसिंग और म्यूज़िकल फ़िल्म में बेहतर संगीत का होना जरूरी था। इंटरनेशनल ड्रमर ड्रम्स शिवमणि ने इसमे कमाल का म्यूजिक दिया है। टी सीरीज द्वारा इसके गाने जल्द रिलीज किये जाएंगे।

मूवी देखकर देश की मिट्टी और कल्चर से गर्व महसूस करेंगे लोग

मनोज शर्मा ने बताया कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को को देखते समय दर्शक अपने देश, अपनी मिट्टी, अपने कल्चर पर प्राउड फील करेंगे क्योंकि यह फ़िल्म अपने मुल्क की बात करती है, अपने देश की कला में जो पॉवर है, यह सिनेमा उस चीज को लेकर आता है।

और पढ़ें:

कभी धोनी के प्यार में पागल थी 33 साल की ये हीरोइन, बाद में ऐसे अलग हो गए दोनों के रास्ते

RRR एक्ट्रेस श्रिया सरन बिकिनी में बेटी संग की मस्ती, गोवा बीच से वायरल हो रही तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM