Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल सॉन्ग आउट, कार्तिक आर्यन का स्वैग देख फैंस बोले-मोस्ट हैंडसम बाबा

Published : May 02, 2022, 03:57 PM ISTUpdated : May 02, 2022, 03:58 PM IST
Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल सॉन्ग आउट, कार्तिक आर्यन का स्वैग देख फैंस बोले-मोस्ट हैंडसम बाबा

सार

भूल भुलैया 2 को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। मूवी देखने के इंतजार में बैठे फैंस को टाइटल सॉन्ग का ट्रीट मिला है। कार्तिक आर्यन की फिल्म का टाइटल सॉन्ग 2 मई को रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।

मुंबई. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (kartik aaryan- kiara advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool bhulaiyaa 2 ) का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है। गाने का म्यूजिक और कार्तिक आर्यन का डांस देख लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 'हरे राम, हरे कृष्णा' गाने को इस बार अलग अंदाज में पेश किया गया है। लेकिन गाने की जान कार्तिक आर्यन हैं। ब्लैक सूट में वो कूल लुक में डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

भूल भुलैया में जहां अक्षय कुमार भगवा ड्रेस में दिख रहे थे वहीं, कार्तिक आर्यन ने ब्लैक सूट पहनकर हैंडसम बाबा का लुक अपनाया है। डैशिंग लुक में स्वैग के साथ वो डांस करते दिख रहे हैं। मून वॉक देखकर तो फैंस अपना दिल हार रहे हैं। वैसे इस गाने का टाइटल ट्रैक धुन अक्षय कुमार के फिल्म के टाइटल सॉन्ग से थोड़ा मिलता जुलता है। 

कार्तिक आर्यन का डांस मूव्स देख फैंस हुए हैरान

गाने की शुरुआत काली बिल्ली से होती है। इसके बाद कार्तिक आर्यन की एंट्री होती है। फैंस इस गाने को देखकर अभी से सुपरहिट करार दे दिए हैं। एक यूजर ने लिखा,'मोस्ट हैंडसम बाबा।' वहीं, एक ने लिखा,'इस साल का सुपरहिट गाना।'एक ने लिखा,'उफ्प आपका डांस मूव्स।'

कनिष्क बगीजी ने गाने को किया कंपोज

भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक सॉन्ग को नीरज श्रीधर ने अपनी आवाज से सजाया है। वहीं गाने को कनिष्क बगीची ने कंपोज किया है। हालांकि कुछ फैंस को इस गाने में कियारा आडवाणी की कमी खल रही हैं। भूल भुलैया मूवी के टाइटल सॉन्ग में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी अहूजा थे।

फिल्म का ट्रेलर में कियारा का दिखा खतरनाक अंदाज

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी मंजुलिका बनी हैं। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पहले रोमांस करते दिखते हैं। फिर रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त जंग होती दिखती हैं। 

20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी

बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव अहम भूमिका में नजर आएंगे। 20 मई 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

और पढ़ें:

MITHUN CHAKRABORTY की हुई सर्जरी, इस बीमारी से थे पीड़ित, बेटे ने दी बड़ी जानकारी

EID 2022:सारा अली खान से नरगिस फाखरी तक, ईद के लिए इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें टिप्स

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!