प्रियंका की फिल्म को कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी, रोक लगाने से HC ने किया इनकार, कहानी चुराने का था आरोप

प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को 22 जनवरी, 2021 यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है। ऐसे में हॉलीवुड फिल्ममेकर जॉन हार्ट जूनियर ने मूवी पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। 

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को 22 जनवरी, 2021 यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है। ऐसे में हॉलीवुड फिल्ममेकर जॉन हार्ट जूनियर ने मूवी पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट से 'द व्हाइट टाइगर' के मेकर्स को राहत मिली है।

'द व्हाइट टाइगर' को कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी 

Latest Videos

दिल्ली हाईकोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' पर रिलीज को रोकने या स्थगित करने की मांग करने वाले हॉलीवुड फिल्ममेकर को कोई बी अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने ये कहते हुए जूनियर के आवेदन को खारिज कर दिया कि फिल्म रिलीज होने के 24 घंटे से कम समय पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का एक भी कारण समझ नहीं आया। कोर्ट ने दो घंटे तक इस मामले की सुनवाई की और फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। 

 

यह भी पढ़ें: पति-पत्नि की लड़ाई में पहले कौन बोलता है सॉरी? करीना ने बताया वो कहती हैं या सैफ?

इस नॉवल पर आधारित है फिल्म की कहानी 

'द व्हाइट टाइगर' का डायरेक्शन रमीन बहरानी ने किया है। प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के अलावा आदर्श गौरव भी महत्वपूर्ण रोल में हैं। ये फिल्म अरविंद अडिगा की मशहूर नॉवल 'द व्हाइट टाइगर' की कहानी पर ही बनी है।

फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम पिंकी है जबकि राजकुमार राव के किरदार का नाम अशोक है। फिल्म की कहानी एनआरआई कपल (प्रियंका और राजकुमार) के गरीब ड्राइवर (आदर्श) पर बेस्ड है, जो अपने मालिक के साथ धोखाधड़ी और अपनी चालबाजी से काफी ऊपर पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें: 25 कमरे, 4 लाख बुकिंग कीमत और WIFI जैसी सुविधाओं से लेस है वरुण धवन-नताशा का वेडिंग वेन्यू, PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस