60 से 70 करोड़ के बजट में बनी 'थैंक गॉड' का आधा पैसा ले गए अजय देवगन, जानिए कैसे

Published : Sep 16, 2022, 10:59 AM IST
60 से 70 करोड़ के बजट में बनी 'थैंक गॉड' का आधा पैसा ले गए अजय देवगन, जानिए कैसे

सार

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' 24 अक्टूबर  को रिलीज होनी है पर यह रिलीज से पहले ही विवादों में पड़ चुकी है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसे देखने के बाद यूपी के रहने वाले वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने जौनपुर कोर्ट में फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने 'थैंक गॉड' के डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) , एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। सभी पर आरोप है कि इनकी फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त महाराज और मृत्यु के देवता यमराज का मजाक उड़ाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। बहरहाल, फिल्म इस विवाद में पड़ते ही चर्चा में आ गई और अब फैंस इससे जुड़ी हर जानकारी लेना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 'थैंक गॉड' से जुड़ी कुछ खास बातें...

अजय ने चार्ज की भारी-भरकम फीस
25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल्स में है। इसका बजट 60-70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। जबकि इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को 7 करोड़ रुपए और रकुल प्रीत सिंह को मात्र 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। नोरा की फीस के बारे में कोई अपडेट नहीं है।

फिल्म की कुछ खास बातें
- श्रीलंका की सिंहली भाषा का हिट गाना 'मनिके मागे हिते' गाने वालीं सिंगर योहानी ने इस फिल्म के लिए मेकर्स को अपने इस गाने के हिंदी रीमेक राइट्स दिए थे। फिल्म में सुनाई देने वाला यह गाना उन्हीं की आवाज में होगा। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इसी गाने की थीम पर है। 
- फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अयान कपूर और रकुल उनकी पत्नी रूही कपूर के रोल में दिखेंगी। रकुल फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगी।
- फिल्म में कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा, सिद्धार्थ के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। वहीं सीमा पहवा ने सिद्धार्थ की मां का किरदार निभाया है। 
- नोरा फतेही भी फिल्म में स्पेशल अपीरियंस देती नजर आएंगी। शुक्रवार को फिल्म से उनका आइटम नंबर रिलीज होगा जिसका टीजर पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल है।

ये भी पढ़ें...

'डर' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक, इन फिल्मों में विलेन पड़े हीरो पर भारी, जानिए कौन से थे वो 6 किरदार

सेक्स टेप वाली एक्ट्रेस से लेकर 'तारक मेहता..' की इस अभिनेत्री तक, ये होंगे 'बिग बॉस 16' के 10 कंटेस्टेंट्स

जानिए Bigg Boss के उन 7 कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता पर हाथ न लगी ट्राॅफी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 7: अगस्त्य नंदा की मूवी की फूली सांसें, सातवें दिन का देखें हाल
No.1 पर Dhurandhar, बनी देश की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म-पछाड़ा पुष्पा 2 को