- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'डर' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक, इन फिल्मों में विलेन पड़े हीरो पर भारी, जानिए कौन से थे वो 6 किरदार
'डर' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक, इन फिल्मों में विलेन पड़े हीरो पर भारी, जानिए कौन से थे वो 6 किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमतौर पर किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा दो बातों के दम पर लगाया जाता है। पहला फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की गणित समझकर और दूसरा फिल्म के पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू को देखकर। बात करें हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल किया है पर पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू में उसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। एक्शन हो या VFX, फिल्म की कहानी हो या एक्टिंग सभी को पब्लिक में ओके-ओके रिस्पॉन्स दिया है। खास बात तो यह रही कि फिल्म देखकर लौटे कई व्यूअर्स फिल्म के वीएफएक्स और विलेन जुनून के रोल में नजर आईं मौनी रॉय की तारीफ करते नजर आए। कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि फिल्म में मौनी की एक्टिंग के आगे न सिर्फ लीड कपल रणबीर और आलिया, बल्कि अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान जैसे कलाकार भी कमजोर नजर आए हैं। अब इससे बड़ा कंपलीमेंट शायद ही बॉलीवुड में किसी कलाकार को मिला हो। बरहाल यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म के लिए हीरो से ज्यादा विलेन की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। इस खबर में हम आपको 6 ऐसे नेगेटिव किरदारों और उनको निभाने वाले एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फिल्म में हीरो से ज्यादा प्यार और तारीफ मिली...
/ Updated: Sep 16 2022, 08:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
'डर' का राहुल मेहरा- शाहरुख खान
1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। फिल्म में उस समय के सुपरस्टार सनी देओल लीड रोल में थे पर उसके बावजूद भी यह फिल्म सिर्फ शाहरुख की एक्टिंग के लिए जानीं जाती है। इस फिल्म के अलावा शाहरुख ने 90 के दशक में 'डर' और 'बाजीगर' जैसी फिल्में में भी नेगेटिव रोल किए थे।
'गुप्त' की ईशा दीवान- काजोल
1997 में आई फिल्म 'गुप्त' में काजोल को विलेन के किरदार में देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। फिल्म में काजोल एक जुनूनी लवर के किरदार में डूबी हुई नजर आई थीं। इसके लिए काजोल को बेस्ट विलेन के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
'अजनबी' का विक्रम मल्होत्रा- अक्षय कुमार
साल 2001 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' में अक्षय कुमार ने नेगेटिव रोल प्ले करके सबका दिल जीत लिया था। फिल्म में बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाश बसु जैसे एक्टर्स के आगे अक्षय कुमार का किरदार हावी था। अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म के लिए अक्षय ने बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था।
'एक विलेन' का राकेश महदकर - रितेश देशमुख
2014 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'एक विलेन' जितनी अपने गानों के लिए मशहूर थी उतना ही इस फिल्म को रितेश देशमुख की शानदार एक्टिंग के लिए भी याद किया जाता है। रितेश इसमें पहली बार विलेन के रोल में नजर आए थे।
'पद्मावत' का अलाउद्दीन खिलजी - रणवीर सिंह
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने जो काम किया है उसे सालों तक याद रखा जाएगा। वे अपने किरदार में इतना घुस गए थे कि पूरी फिल्म में सिर्फ वो ही वो नजर आए थे। फिल्म के लिए रणवीर ने बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था।
'अंधाधुन' की सिमी सिन्हा - तब्बू
2018 में आई आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अंधाधुन’ की सारी लाइमलाइट तब्बू ने अपने नेगेटिव रोल से खींच ली थी। हालांकि फिल्म में आयुष्मान ने भी काफी मुश्किल रोल निभाया था जिसके लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें...
आखिरकार नोरा फतेही ने उगल दिए कई राज, बताया- किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गिफ्ट में मिली BMW