Dhaakad Trailer में कंगना रनौत का दिखा जबरदस्त एक्शन, दुश्मनों के जिस्म से रूह को किया अलग

Published : Apr 29, 2022, 08:51 PM ISTUpdated : Apr 29, 2022, 09:01 PM IST
Dhaakad Trailer में कंगना रनौत का दिखा जबरदस्त एक्शन, दुश्मनों के जिस्म से रूह को किया अलग

सार

कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अभिनेत्री जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं। कंगना रनौत का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

मुंबई. ऐसा कोई रोल नहीं जिसे कंगना रनौत (kangana ranaut) नहीं कर सकती हैं। ये बात एक बार फिर से वो साबित करने जा रही हैं। फिल्म 'धाकड़'(Dhaakad) का ट्रेलर आउट हो गया है। जिसमें वो दुश्मनों पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर को देखकर पता चलाता है कि मूवी फुल ऑन एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगा। बॉलीवुड के क्वीन के कई रंग उनके फैंस को देखने को मिलेगा।

कंगना रनौत 'धाकड़' में एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में वो ये कहते हुए नजर आती हैं कि जिस्म से रूह को अलग करना मेरा बिजनेस है। इतना ही नहीं 2 मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर में शुरू से अंत तक कंगना का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग से लेकर कोयले के खादना माफिया से एजेंट अग्नि अकेले लड़ती दिख रही हैं। बीच में एक ऐसा सीन आता है जहां वो बहुत चोटिल हैं और उनके बॉस बताते हैं कि उन्हें इसलिए नहीं बताया ताकि वो इमोशन में आकर अपना मिशन ना खराब कर दे। वो एक सताई हुई लड़की के अवतार में दिखती हैं।  

7 अलग-अलग किरदार में नजर आएंगी कंगना

बताया जा रहा है कि इस मूवी में कंगना 7 अलग-अलग किरदार में नजर आएंगी। इस मूवी में अर्जुन रामपाल (arjun rampal) भी नजर आएंगे। ट्रेलर में वो खतरनाक विलेन बने नजर आ रहे हैं। वहीं दिव्या दत्ता (divya dutt ) एक वेश्यालय मालिक की भूमिका निभाती दिखाई दे रही हैं।

कंगना रनौत इन मूवीज में आएंगी नजर

इसके अलावा कंगना के अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो तेजस में दिखाई देंगी। इसके बाद  फिल्म टीकू वेड्स शेरू में भी एक अलग अंदाज में नजर आएंगी।सीता: द इनकार्नेशन' मूवी में भी वो दिखेंगी।

लॉकअप में कंगना का चल रहा जादू

बता दें कि कंगना रनौत ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं। उनका रिएलिटी शो लॉकअप लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अभिनेत्री इस शो में कैद हुए कैदियों के साथ अत्याचारी गेम खेल रही हैं। बहुत जल्द लोगों को इसका फिनाले देखने को मिलेगा।

और पढ़ें:

पायल रोहतगी के साथ खड़े हैं संग्राम सिंह, बच्चा नहीं होने पर कही ये बड़ी बात

Deepika padukone अपने स्कीन का ऐसे रखती हैं ख्याल, जानें अदाकारा की चमकती त्वचा का राज

कंगना रनौत का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट, क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए ब्लैक ड्रेस में बरपाया कहर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?