
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) 86 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। कई ब्लॉकबस्टकर फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र के लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों में रोल पाने उन्हें कई महीनों तक धक्के खाने पड़े थे। जन्मदिन के मौके पर दोनों बेटों यानी सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सनी ने कुछ मिनट पहले अपने पापा के साथ मुस्कराती हुई फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू। उनकी पोस्ट पर फैन्स धर्मेंद्र को जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं।
बॉबी देओल ने की ये बात
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने पापा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- मेरे पापा लेजेंड, आपको मैं दिल से दुआ देता हूं, आपका बेटे होने पर खुद पर गर्व महसूस करता हूं। हैप्पी बर्थडे। आपको बता दें कि धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। उनका बचपन साहनेवाल में गुजरा। उनके पिता स्कूल हेडमास्टर थे। उन्होंने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया।
4 बेटी और 2 बेटे हैं धर्मेंद्र के
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां की है। उनकी पत्नी का नाम प्रकाश कौर और हेमा मालिनी है। दोनों पत्नी से धर्मेंद्र को 4 बेटियां और दो बेटे हैं। हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना तो लाइमलाइट में रहती है लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां अजेता और विजेता सालों से गुमनाम है। हालांकि, ये दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। अजेता और विजेता, सनी देओल और बॉबी देओल की सगी बहने हैं। सनी, बॉबी के साथ धर्मेंद्र की बेटियां ईशा और अहाना तो इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं लेकिन अजेता और विजेता कभी बॉलीवुड में नहीं आईं। विजेता के नाम से धर्मेंद्र ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। उनकी कंपनी का नाम विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है।
ये भी पढ़ें -
Jacqueline Fernandez के पास आइलैंड, 7 Cr का बंगला और कई महंगी गाड़ियां, इतने करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस